डाक से आवास पर भेजा गया धमकी भरा पत्र
बांदा।उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।महिला सिविल जज को पत्र से जान से मारने की धमकी मिली है।धमकी भरा पत्र डाक से उनके आवास पर भेजा गया है।धमकी पत्र खोलते ही सिविल जज के होश उड़ गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।बता दें कि बांदा में तैनात महिला सिविल जज को 28 मार्च को धमकी भरा पत्र मिला।आरएन उपध्याय के नाम से धमकी भरे पत्र की रजिस्ट्री हुई है।लिफाफे में मोबाइल नंबर भी मिला है।महिला सिविल जज ने तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला सिविल जज की सुरक्षा बढ़ाकर धमकी भरे पत्र की जांच शुरू की। तहरीर में बताया गया है कि उनके द्वारा पहले दिए गए एक प्रार्थनापत्र पर उच्च न्यायालय द्वारा यौन उत्पीड़न संबंधी जांच कराई जा रही है।बता दें कि लगभग 4 महीने पहले बाराबंकी में तैनाती के दौरान एक न्यायिक अधिकारी पर महिला सिविल जज ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सीजेआई को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु मांगी थी। सीजेआई को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। यौन उत्पीड़न के आरोप की उच्च न्यायालय में जांच चल रही है।