नानी बाई रो मायरो कथा कलशयात्रा में उमड के आई मातृ शक्ति

Support us By Sharing

विशाल शोभायात्रा के साथ सत्संग महोत्सव आरंभ

कलश यात्रा में शामिल हुई 2100 माता बहने गौपालन , संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जुटे गौभक्त गौ चिकित्सालय लोकार्पण महोत्सव का शुभारम्भ

तलवाडा|नानी बाई रो मायरो कथा कलशयात्रा में उमड के आई मातृ शक्ति विशाल शोभायात्रा के साथ सत्संग महोत्सव आरम्भ, कलश यात्रा में शामिल हुई 2100 माता बहने गौपालन , संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जुटे गौभक्त गौ चिकित्सालय लोकार्पण महोत्सव का शुभारम्भ
वागड़ अंचल में रेकार्ड 108 यजमानो के साथ होगा हवनात्मक सुन्दरकाण्ड
नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारम्भ कस्बे की आनंद वाटिका में नम्रता त्रिवेदी व ज्योति व्यास के निर्देशन में गौपूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर पूज्या माही दीदी एवं धूणी धाम के संतों के सानिध्य में विशाल कलश एवं शोभायात्रा नगर भ्रमण को निकली जिसका पूरे नगर में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया, विशाल कलश यात्रा में मातृ शक्ति ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, भक्ति गीतों पर माता बहने एवं युवा खूब झूमें मुख्य यजमान अनिल भाई सोनी, विमला बहन सोनी व हवनात्मक सुंदरकांड के प्रमुख यजमान विद्याधर त्रिवेदी व परिवार द्वारा व्यास पीठ पूजन उपरांत पूज्या दीदी श्रद्धा गोपाल सरस्वती के श्री मुख से गौमाता की महिमा बखान, गणेश जी को आमंत्रण के साथ नानी बाई का मायरा कथा का रस पान आरम्भ हुआ जिसने श्रोताओं के भावविभोर कर दिया
व्यास पीठ से दीदी ने बताया कि भगवान को सच्चे मन से याद करो तो वो भक्त की मदद करने स्वयं आते हैं। नानी बाई रो मायरो भक्त की भगवान के प्रति अटूट विश्वास भाव की कथा है, कथा के माध्यम से श्री कृष्ण भगवान का गुणगान किया जाता है, नरसी मेहता के जीवन चरित्र एवं उनकी भक्ति का बखान किया
कथा उपरांत महाप्रसादी का आयोजन हुआ।गौशाला उपाध्यक्ष पुंजालाल डिंडोर ने बताया कि सत्संग महोत्सव में नवाचार करते हुए मंच संचालन व कथा पंडाल की सभी व्यवस्थाए माता बहनों द्वारा की जा रही हैं
गौचिकित्सालय के लोकार्पण के अवसर पर नानी बाई का मायरा कथा एवं 108 यजमान परिवारों के साथ संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है। संचालन लीलावती त्रिवेदी, भावना त्रिवेदी व रेखा त्रिवेदी ने किया। सत्संग महोत्सव में कल बुधवार को प्रातः 7 बजे से गौशाला चिकित्सालय परिसर में हवनात्मक संगीतमय सुन्दरकाण्ड व दोपहर 2 बजे से आनंद वाटिका में कथा प्रवाह होगा द्वारा जगदीश पी व्यास प्रवक्ता गौवर्धन गौशाला तलवाड़ा|


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *