बच्चे देश के कर्णधार हैं शिक्षा एवं संस्कार सर्वोपरि-संतोष त्रिपाठी
प्रयागराज।कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ प्रयागराज में सोमवार को सत्र 2023- 24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।कक्षा में पूरे सत्र में औसत प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मान किया गया। विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर नर्सरी में प्रणीत कुमार, एलकेजी में शुभी तिवारी,यूकेजी में अथर्व पांडे,पहली कक्षा में अवनी सिंह,द्वितीय में धैर्य सिंह, तृतीय कक्षा में इकरा सिद्दीकी, चतुर्थ कक्षा में आस्था तिवारी, पंचम में कृष शुक्ला, षष्ठम में श्रेयांश केसरवानी, सप्तम में उत्कर्ष तिवारी अष्टम में शिखा गौतम, नौवीं में शवि सिंह, ग्यारह में उन्नति केसरवानी एवं कक्षा में द्वितीय स्थान पाने वालो में क्रमशः अक्षत सिंह,आयुष राव, सिद्रा अंसारी, आरव सिंह,रागिनी सिंह, सना सकील अंसारी, ओजस सिंह, आस्था मिश्र, रिचा सिंह, आयुष मिश्र, आदित्य राज,रश्मी सिंह,ललित कुमार इसी क्रम में तृतीय स्थान पर क्रमशः राधिका पांडे, वर्तिका वर्मा, युवराज सिंह,अली राजा, अस्तित्व तिवारी,जियुअल आब्दीन अंसारी,रुखसार सेख,साहिल सिंह पटेल,अमन राठौर, वीर गुप्ता, कनक त्रिपाठी, अंशिका वर्मा, सचिन भारतीय रहे।विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चे ही देश के कर्णधार हैं इनके शिक्षा एवं संस्कार पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर अभिभावकों में , अहमद अली ,सकील अहमद,पंकज गुप्ता, शिव शंकर शुक्ल,अनूप तिवारी,रवि त्रिपाठी ,पंकज कुमार मिश्रा, दीपा गौतम,पूर्व प्रधान प्रवीण कुमार,सुनयना सिंह, पंकज त्रिपाठी, विपिन आदि उपस्थित रहे। विद्यालय शिक्षकों में प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, मनी शंकर दुबे ,मनोज तिवारी, सौरव प्रकाश, पंकज मिश्रा ,धर्मराज कुशवाहा, अखिल देशपांडे ,पंकज श्रीवास्तव ,दीपक केसरवानी, नवीन, राजेश गोस्वामी,रीतू सुसारी,सिम्मी गुप्ता, मीरा श्रीवास्तव ,स्मिता राव,रेखा सिंह, दीपा, रीना गोस्वामी ,मधु केसरवानी , उषा सिंह, प्रीति सेन आदि उपस्थित रहे।