अष्टमी पर कालिका माता मंदिर में मनाया फागोत्सव

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|धर्म नगरी लोढ़ी काशी-बांसवाड़ा में होली के बाद एकम से अमावस्या तक विभिन्न मंदिरों में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले फागोत्सव कार्यक्रम में अष्टमी के दिन सायं साढ़े सात बजे कंसारवाड़ा स्थित श्री कालिका माताजी मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें फागोत्सव मण्डल अध्यक्ष किंकर कपिल जोशी ने मारी रंग भरी पिचकारी छेल हरबंस नागर ने होरी खेल रहे नन्दलाल गजेन्द्र पंड्या ने चालो री देखन जइये होरी मे बृज धाम हरगोविन्द भावसार ने आज बिरज मे होरी रे रसिया सुशील त्रिवेदी ने होरी कनक भवन में खेलत सिया रघुवीर अमृतलाल सनाड्य ने मै ना ना करते हार गई रंग डार गयो री नंदकिशोर वैष्णव ने एकबार आवो जी माताजी होरी खेलवा केशव शर्मा ने अम्बा आरासूर नी रानी माधव जोशी ने कुमकुम थाल भरी चन्द्रकांत कंसारा ने बरसत रंग अपार होरी खेलन आई माँ आदि फाग भजन प्रस्तुत किये । कन्हैयालाल राव ने ढोलक, ललित जोशी ने मंजीरे और राजेन्द्र वैष्णब ने करताल पर संगत दी । आयोजन की व्यवस्था पंच कंसारा समाज ने की ।फागोत्सव आज फाल्गुन कृष्ण नवमी बुधवार दिनांक 3 अप्रेल 2024, को सायं साढ़े सात बजे से दस बजे तक शिव कॉलोनी स्थित श्री चमत्कारी बाल हनुमानजी मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ये जानकारी किंकर कपिल जोशी अध्यक्ष : फागोत्सव मण्डल, बांसवाड़ा ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!