चैकिंग में सहयोग न करने पर धारा 353 के तहत हो कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक
सवाई माधोपुर 2 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.खुषाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सोमवार को खेरदा एसएसटी चैक पोस्ट एवं एफएसटी टीम द्वारा लोकसभा आम चुनाव में प्रतिबन्धात्मक सामग्री की रोकथाम के लिए की जा रही जांच का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिकारियों को जांच एवं निगरानी व्यवस्था को देखा तथा सक्रियता के साथ प्रभावी कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के दौरान वाहनों में प्रतिबन्धात्मक सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए सघन निरीक्षण करने एवं यात्री वाहनों में जांच के समय शालिनता से व्यवहार करते हुए बैग एवं अन्य सामग्री की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि माल वाहक वाहनों का सघन निरीक्षण किया जाये, माल लदान, जीएसटी बिल एवं गन्तव्य स्थान के बारे में संतोषजनक जानकारी मिलने के बाद ही जाने दें। उन्होंने चैकपोस्ट पर सभी वाहनों को आदर्श आचार संहिता की गाइड लाइन के अनुसार जांच कर अनावयश्क भ्रमण करने वाले वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध शराब, अवैध हथियार या नकदी मिलने पर सम्बंधित विभागों को भी सूचित करने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बेरिकेटिंग चैक पोस्ट के समीप लगाने व सीसीटीवी द्वारा सजगता से निगरानी सुनिश्चित करने एवं सूचना तंत्र बनाये रखते हुए प्रतिबंधात्मक सामग्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने दल द्वारा संधारित किये जा रहे रजिस्टर एवं विडियोंग्राफी का भी अवलोकन किया तथा चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नाके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने वालों एवं जांच प्रक्रिया में सहयोग न करने वालों के खिलाफ धारा 353 के तहत राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने चैकिंग के दौरान ब्लैक शीषे वाली गाडियां को सीज करने के निर्देष दिए।