जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

Support us By Sharing

जिला प्रभारी मुख्य अभियन्ता ने हर घर जल पहुचाने के संबंध में दिये निर्देश

भरतपुर, 3 अपै्रल। जिला प्रभारी मुख्य अभियन्ता (गुणवत्ता एवं नियन्त्रण ) आर.के. मीणा की अध्यक्षता में जिले में पेयजल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो में प्रगति लाकर हर घर जल कनैक्शन के लक्ष्यों प्राप्त करने एवं गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये।
जिला प्रभारी मुख्य अभियन्ता ने बैठक में अधीक्षण अभियन्ता एवं अधिषाशी अभियन्ताओं को प्रगतिरत जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये हर घर जल कनैक्शनों की प्रगति बढाने एवं प्रगतिरत योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर हर घर जल प्रमाण पत्र प्रदान करने एवं अन्य प्रगतिरत योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्हांेने अधिषाशी अभियन्ताओं को निर्देश दिये गये जिन नलकूपों के डिमान्ड नोट जमा करा दिये गये है, उन नलकूपों के विद्युत वितरण निगम से समन्वय कर प्राथमिकता से विद्युत कनैक्शन जारी करावें जिससे लम्बित एफएचटीसी की प्रगति बढाई जा सके एवं गर्मी के मौसम में आमजन को पेयजल उपलब्ध हो सके।
उन्होंने विधानसभा प्रश्नों का जबाव, आश्वासन, विभागीय जांच का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन करने वाले स्थानों का उपखण्ड स्तर पर चिन्हिकरण कर अनुमोदन कराने एवं अधिषाशी अभियन्ताओं को उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी एवं ब्लॉक लेवल पर तहसीलदार एवं विद्युत विभाग एवं परियोजना विंग से समन्वय कर पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता को सभी अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ताओं को पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में नियमित दौरा करने एवं प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने हेतु पाबन्द करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने समस्याग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक कार्य समर कन्टीजेन्सी के तहत स्वीकृत कराये गये है उन कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देश दियेे। इस दौरान रामनिवास मीणा अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, महेश जांगिड अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता परियोजना, मनोहर सिंह अधीक्षण अभियन्ता भरतपुर, रविन्द्र कुमार चौधरी, मुकेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र कुमार दीपक, कोमल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता, मनोज कुमार पाराशर, हरीश गुप्ता सहायक अभियन्ता एवं टी.पी.आई, डीपीएमयू तथा आईएसए के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *