बांसवाड़ा, अरुण जोशी। धर्म नगरी लोढ़ी काशी-बांसवाड़ा में होली के बाद एकम से अमावस्या तक विभिन्न मंदिरों में परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले फागोत्सव कार्यक्रम में नवमी के दिन सायं साढ़े सात बजे शिव कॉलोनी स्थित चमत्कारी श्री बाल हनुमानजी मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें फागोत्सव मण्डल अध्यक्ष किंकर कपिल जोशी ने हरगोविन्द भावसार ने आज बिरज मे होरी रे रसिया सुशील त्रिवेदी ने होरी खेले कोई संत मतवाला अमृतलाल सनाड्य ने खातिर कर ले नई गुजरिया नंदकिशोर वैष्णव ने झीनी झीनी उड़े रे गुलाल बालाजी तारा मंदरिये केशव शर्मा ने आज होरी खेले शिवजी माधव जोशी ने सखी यशोदा को लाल करे बृज में धमाल लोकेन्द्र पुरोहित ने मेरे नैनों में मारी पिचकारी चन्द्रकांत कंसारा ने मुख पे मारो रंग कान्हा आदि फाग भजन प्रस्तुत किये।कन्हैयालाल राव ने ढोलक, ललित जोशी ने मंजीरे और मोहित जायसवाल ने करताल पर संगत दी।आयोजन की व्यवस्था चमत्कारी श्री बाल हनुमान कीर्तन मण्डल ने की ।फागोत्सव आज फाल्गुन कृष्ण दशमी, गुरुवार, दिनांक 4 अप्रेल 2024, को सायं साढ़े सात बजे से दस बजे तक रातीतलाई स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर पर फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा।