तलवाड़ा, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह से ही शंख नाद और घंटियों की गूंज में सरोबार हुआ। दशामता का व्रतधारी महिलाएं ने पारंपरिक वेशभूषा के साथ बड़े उत्साह से पूजन व अनुष्ठान किए। सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर सौभाग्य द्रव्यों से पीपल व दशमता का पूजन किया। घर की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। महिलाओ ने कनिष्ठ अंगुली से पीपल की छाल को निकाला और अपने घर में जेवर और तिजोरी में रखा। सूट की माला पहनाकर संतान सुख की प्रार्थना की। वर्षो से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए कथावाचक पार्वती त्रिवेदी ने अपने मुखारविंद से सैकड़ो महिलाओ को कथा सुनाई।