कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ में ईएलसी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से स्टीकर का विमोचन किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विद्यार्थी मताधिकार को लेकर अत्यंत उत्सुक है।कार्यक्रम में आचार्य प्रो. बनयसिंह,डाॅ कमलेश मीना,डाॅ योगेश वर्मा,डाॅ कविता,माखनसिंह मीना,डाॅ भावना उपाध्याय,डाॅ शाहिना परवीन उपस्थित रहे।ये जानकारी प्राचार्य
महेन्द्र कुमार देपन मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ ने दी।