नदबई में स्वामी लीलाशाह महाराज का बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया

Support us By Sharing

रथ सजाकर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा, कस्बा वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया भव्य शोभा यात्रा का स्वागत

नदबई-  कस्बे में आज सिंधी समाज द्वारा स्वामी लीलाशाह महाराज का जन्मोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। स्वामी लीलाशाह महाराज के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सिंधी समाज के लोगों ने बताया कि हलैना रोड स्थित स्वामी लीलाशाह कुटिया पर सुबह 8 बजे हवन यज्ञ एवं आरती की गई। इसके बाद सुबह 10:30 बजे हलैना रोड स्थित स्वामी लीलाशाह कुटिया से बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा शुरू की गई। जोकि रेलवे फाटक, सिंधी तिराया, कुम्हेर तिराया, सिंधी कॉलोनी होते हुए वापस स्वामी लीलाशाह कुटिया पर पहुंची। शोभा यात्रा में सिंधी समाज के महिला व पुरुष लीला शहा शहंशाह के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में स्वामी लीलाशाह महाराज का आकर्षक रथ सजाया गया। भव्य शोभायात्रा का मुख्य बाजार में शहर वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में अलग-अलग राज्यों से हजारों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा को देखने के लिए मुख्य बाजार में सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लग गई। सिंधी समाज के लोगों ने बताया कि दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान सुनील वरयानी, किशन चंद करनानी,मोहनलाल,पिक्कू फलवाला,ठाका,राजू,मनोज,बाबासांई,घंसी,बब्बू,पुरुषोत्त एवं कई राज्यों से आए सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *