सभी अधिकारी चुनावी दायित्वों को प्रभावी रूप से निभाऐं – संभागीय आयुक्त
भरतपुर, 4 अप्रैल। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने लोकसभा चुनाव में तैयारियों एवं प्रर्वतन टीम द्वारा की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव, डीग जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप सभी तैयारियां गुण्वत्ता के साथ समय पर पूरी की जायें। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ सुरक्षात्मक दृष्टि से आवश्यक उपायों की समीक्षा कर समय पर पूरा करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शित की जाने वाली सूचनाओं में सहायक रिटर्निंग अधिकारी, बीएलओ, सुपरवाईजर संबंधित पुलिस अधिकारी के मोबाईल नम्बर लिखवाने, मतदान केन्द्र पर वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आम मतदाता निर्भीकतापूर्वक स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये संवेदनशील अथवा अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अधिकारी भ्रमण कर मतदाताओं से संवाद भी करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आंकलन करते हुये वीडियोग्राफर की नियुक्ति, वेबकास्टिंग के लिये चिन्हित केन्द्रों पर लाईट व नेटवर्किंग की व्यवस्था समय पर पूरी करायें।
संभागीय आयुक्त ने प्रर्वतन दलों द्वारा अन्तर्राज्यीय एवं जिले की सीमाओं पर बनाये गये चैकपोस्टों पर निरीक्षण की कार्यवाही की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी वाहनों की सघनता से जॉच की जाये। उन्होंने अब तक नकदी एवं अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री के सीजर में बडी कार्यवाही नहीं होने को गम्भीरता से लेते हुये कहा कि सभी चैकपोस्टों सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफर के माध्यम से भी निगरानी की जाये। उन्होंने प्रतिदिन की गई कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को सक्रिय करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रत्येक एफएसटी, एसएसटी व वीएसटी को जॉच के लिये स्टेण्डर्ड फॉरमेट देकर आयोग की मंशा के अनुरूप प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कार्यवाही करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अन्तर्राज्यीय चैकपोस्टों पर एसएसटी के साथ समय समय पर वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग एवं वन विभाग की टीम भी संयुक्त कार्यवाही कर प्रतिबंधात्मक सामग्री के परिवहन एवं ओवरलोड के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।
उन्होंने मतदान प्रतिशत बढाने के लिये स्वीप गतिविधियों को कार्ययोजना बनाकर पिछले चुनाव में 40 प्रतिशत से कम मतदान रहने वाले केन्द्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मतदाताओं से व्यक्तिशः संवाद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्र भ्रमण पर जाते समय यह सुनिश्चित करें कि मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित कर उन्हें चुनाव आयोग की मंशा से अवगत करायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने जिले में मतदान केन्द्रवार की गई व्यवस्थाओं, प्रर्वतन दलों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधि को गम्भीरता से लेकर टीम भावना से कार्य करें। इस अवसर पर सचिव यूआईटी ऋषभ मण्डल, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीरज मीणा, एडीएम सिटी श्वेता यादव, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।