बांसवाड़ा।अरुण जोशी। ऐसा माना जाता है कि भोजन करवाने से कई गुना पुण्य मिलता है और जब बात एक मां के लिए हो तो सही में इसके मायने ही बदल जाते है। पारिवारिक आयोजन में ग्रामीणों को जोड़ने की दृष्टि से बाँसवाड़ा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बदरेल में कार्यरत अध्यापिका चयनिता भूरिया ने अपने बेटे अव्यान के जन्मदिन को श्री कॄष्ण भोग योजना के तहत धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था प्रधान धूलजी गणावा ने बताया कि मिड-डे-मील योजना से आमजन को जोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भोग योजना शुरू की है। स्कूल और अभिभावकों में आपसी सामंजस्य, सद्भाव, विद्यार्थियों के ठहराव व नामांकन बढ़ोतरी को लेकर इस योजना की शुरूआत की गई है।संस्था प्रधान ने ग्रामीणों से भी इस योजना में सहयोग करने की बात कही। एवं शुभ अवसरों को विद्यार्थियों के साथ स्कूल में मनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चयनिता भूरिया ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में संचालित मिड-डे-मील योजना में अब ग्रामीणों की भागीदारी भी जोड़ी गई है। अब घर में सामाजिक कार्यक्रम होने, वैवाहिक वर्षगांठ, जन्मदिन, बच्चों को नौकरी मिलने, धार्मिक यात्रा कर लौटने, त्योहारों के साथ ही जीवन के अन्य खास दिनों को यादगार बनाने और खुशी बांटने के लिए स्कूलों में स्वेच्छा से मिड-डे-मील के तहत भोज का आयोजन किया जा सकता है।
इस योजना को श्रीकृष्ण भोग नाम दिया गया है।इसी योजना से प्रभावित होकर मैंने अपने बेटे का जन्मदिन स्कूल में ही मनाना तय किया और विद्यार्थियों के साथ ये आयोजन यादगार बन गया।विद्यालय के राकेश डिंडोर ने बताया कि श्री कृष्ण भोग के तहत विद्यार्थियों को रसगुल्ले,पूड़ी,सब्जी,चावल,पापड़ एवं केक का भोजन करवाया गया एवं भोजन के पश्चात स्टेशनरी वितरित की गई।इस अवसर पर हिमांशु कटारा,सागर भूरिया,राकेश डिंडोर,आशा कुमारी,गोती निनामा सहित स्टाफ़ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।