कामां। तीर्थराज विमल कुण्ड का जल स्तर कम हो जाने से पानी का रंग बदल गया है। जिससे श्रृद्धालुओं को आचमन लेने में परेशानी आ रही है। कुण्ड की पानी व अन्य समस्याओं को लेकर गत दिनों धर्मशरण बृजबासी बाबा के द्वारा कई दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था। जिसपर प्रशासन ने कुण्ड में शीघ्र ही पानी डलवाने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन आश्वासन को करीब एक माह होे जाने के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया है। जिसको लेकर साधु संतो सहित श्रृद्धालुओं में रोष व्याप्त है।
तीर्थराज विमल कुण्ड का पिछले करीब दो तीन माह से लगातार जल स्तर कम होता जा रहा है। जिसको लेकर कस्बेंवासियों सहित तीर्थराज विमल कुण्ड के साधु संतो के द्वारा स्थानीय प्रशासन से कुण्ड में पानी डलवाने की मांग की थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने कुण्ड में पानी व अन्य समस्याओं के समाधान नही किया तो राधा मुरली मनोहर मन्दिर के धर्मशरण बृजबासी बाबा ने कुण्ड की समस्याओं को लेकर कुण्ड के सूरज घाट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया तो अधिकारियों के द्वारा कुण्ड में पानी डलवाने व अन्य समास्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन इस आश्वासन को करीब एक माह बीत जाने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा ना तो कुण्ड में पानी डलवाया गया और ना ही कुण्ड की अन्य समस्याओं पर ध्यान नही दिया गया है। और अब पानी का जल स्तर ज्यादा नीचे हो जाने से पानी का रंग भी बदल गया है। जिससे श्रृद्धालुओं को आचमन लेने में भी परेशानी हो रही है।