कामां शासन के तमाम प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहनों का संचालन बेधड़क हो रहा है परिवहन विभाग लाख दावा कर ले लेकिन ओवरलोड वाहनों के परिचालन रोकने में कामयाब नहीं हो रहे हैं वहीं परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं कार्यवाही के नाम पर परिवहन विभाग तमाम दावे कर रहा है लेकिन जमीनी तौर पर देखा जाए तो विभागीय अधिकारी खाना पूर्ति कर रहे हैं कामा कस्बे के अदालत तिराहे अंबेडकर चौक कोसी बाईपास से सुबह से लेकर रात तक दर्जनों गिट्टी व बजरी से भरे ओवरलोड वाहनों का जमावड़ा लगता है फिर भी विभाग की नजर में यह सब ओझल है सड़क पर सिर्फ ओवरलोड गिट्टी लगा वाहन फर्राटे मारती है जबकि विभाग ने अंडरलोड वाहनों के परिचालन के लिए एक अभियान चला रखा है इसके बावजूद ओवरलोड वाहनों का नहीं थामना बड़ा सवाल खड़ा कर दे रहा है फिलहाल ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन बेरोकटोक जा रही है जबकि सरकार ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए कठोर कानून बनाए हुए हैं लेकिन मंथली के लेन-देन के खेल में सब कानून को ताक पर रख दिए जाते हैं हालांकि विभाग द्वारा महीना में एक बार ओवरलोड बिना चालान वाले वाहनों पर कार्यवाही करती है लेकिन पैरवी और पंहुच माफियाओं के सामने फिंके पड़ जाती है