जिला निर्वाचन अधिकारी ने फूलपुर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Support us By Sharing

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था बनाये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी व डीसीपी गंगानगर के साथ शनिवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत तहसील फूलपुर में बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमणकर वहां पर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। भ्रमण के दौरान उन्होंने गांधी इण्टरमीडिएट कालेज पटेल नगर झूंसी, प्राथमिक विद्यालय ईसीपुर विकास खण्ड बहादुरपुर, प्राथमिक विद्यालय मलावा बुजुर्ग विकास खण्ड बहादुरपुर, प्राथमिक विद्यालय थानापुर विकास खण्ड फूलपुर व केन्द्रीय विद्यालय इफ्को फूलपुर में बनाये गये मतदान केन्द्र व मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर पेयजल, पंखा, प्रकाश, वाॅशरूम, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने प्रत्येक मतदेय स्थल पर इंट्री व एक्जिट प्वाइंट को भी देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदेय स्थल क्रमांक व अन्य विवरण को देखते हुए जिन बूथों पर विवरण अभी नहीं लिखा गया है, वहां पर लिखवायें जाने व चुनाव सम्बंधित विशेष सिम्बलों को हटाये जाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने सम्बंधित प्रधानाध्यापकों से मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गई रैली व अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए विद्यालयों में बच्चों से संवाद किया व विद्यालय के स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी को भी देखा। उन्होंने जिन विद्यालयों में पुलिस व सुरक्षा बलों के रूकने की व्यवस्था की जानी है, वहां पर बिजली, पानी व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इफ्को फूलपुर में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बनाये गये मतदेय स्थलों का निरीक्षण करते हुए इफ्को के सम्बंधित अधिकारियों से वहां पर पूर्व के निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत होने के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां पर लोगो को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने व मतदाता जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाये जाने के लिए वहां के अधिकारियों से कहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इफ्कों फूलपुर के केन्द्रीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता शपथ दिलाते हुए उपस्थित बच्चों को सम्बोधित किया और कहा कि आप सभी अपने परिवार के लोगो को लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझाते हुए 25 मई को मतदान अवश्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। कहा कि इस विद्यालय में स्थित दोनों मतदेय स्थलों पर मतदान का प्रतिशत विगत निर्वाचनों में कम रहा है जबकि यहां पर इसी टाउनशिप के ही वोटर अपना मतदान करते है और मतदान केन्द्र की दूरी भी अधिक नहीं है। हम उम्मीद करते है कि इस बार सभी लोग 25 मई को अपने घर से बाहर निकलेंगे और अपने विवेक से लोकतंत्र के प्रति हमारी जो जिम्मेदारी है, हमारा वोट देने का जो अधिकार है, उसका प्रयोग अवश्य करेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी फूलपुर, तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *