परिंडे वितरण एवंअंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल जैन का आगमन वागड़ प्रांत में हुआ इस अवसर पर आज महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का शाखा द्वारा पगड़ी पहनकर दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया इस अवसर पर रीजनल 4 उपाध्यक्ष वीर गौतम राठौड़ बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन के अध्यक्ष पृथ्वीराज जैन जॉन सेक्रेटरी विनोद दोसी अनिल सिंघवी महावीर प्रवाह के संपादक सुरेश गाग गवर्निंग काउंसिल मेंबर अजीत कोटिया डॉक्टर रजनीकांत मलोत डॉ राजेश वसानीय डॉक्टर महावीर सेठिया, नीरव जैन डूंगरपुर हर्षवर्धन डूंगरपुर पद्मेश गांधी जलज जानी ,पाटीदार समाज के मुखिया ताजेग रतनजी नौगामा भारतीय जनता पार्टी ब्लॉक मंडल अध्यक्ष ताजेग पाटीदार के सानिध्य में उपस्थित सभी अतिथियों का दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया एवं सभी अतिथियों का निहारिका पिंडारमिया, ऋषिपा गांधी ने तिलक लगाकर सम्मान किया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने शब्द सुमन से सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं शाखा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला श्री सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल शाखा गत 20 वर्षों से पीड़ित मानव मात्र की सेवा कर रही है मुख्य रूप से रक्तदान शिविर नेत्र जांच शिविर वृक्षारोपण बेबी किट वितरण प्यासे पक्षियों के लिए परिंडे वितरण मेडिकल कैंपों का आयोजन कर मानव मात्र की सेवा में यहां के वीर कार्यकर्ता अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस अवसर पर श्री अनिल जी जैन में अपने उद्बोधन में कहा कि महावीर इंटरनेशनल एक बहुत बड़ा राज परिवार है जो पूरे संपूर्ण भारत एवं विश्व में सेवा कार्य के रूप में अग्रणी कार्य कर रहा है मानव मात्र की सेवा करना हमारा धर्म है और यहां वागड क्षेत्र में महावीर इंटरनेशनल नौगामा शाखा के सेवा कार्यों को देखकर बड़ी प्रसन्नता हुई यहां के सभी वीर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर मानव मात्र की सेवा में अपनी अग्रणी सेवा दे रहे हैं साथ ही नौगामा शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी स्काउट के माध्यम से अनुशासन सेवा भाव एवं सभी समाज जनों को लेकर जो सेवा कार्य कर रहे हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साथ ही विश्वास करता हूं कि इस वागड़ क्षेत्र में अधिक से अधिक सेवा कार्य करके महावीर महावीर इंटरनेशनल को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे एवं सभी वीर बंधुओ से निवेदन किया की रात्रि में ई चौपाल के माध्यम से संपूर्ण भारतवर्ष के कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य की प्रति जो भाव है वह देखने मिलता है और संपूर्ण भारत में जो सेवा कार्य किया जा रहे हैं कार्यों का आदान-प्रदान होता है आप सभी बंधुओ से निवेदन है कि आप भी ई चौपाल से जुड़े इसी हमारा मुख्य धेय है दोस्ती से सेवा की ओर आशा एवं विश्वास के साथ इस क्षेत्र में आया हूं कि महावीर इंटरनेशनल का नाम सेवा कार्यों में संपूर्ण भारतवर्ष में ऊंचा करेंगे, कार्यक्रम अपेक्स कार्यालय से प्राप्त व्हीलचेयर सुखोदय तीर्थ नसिया जी के लिए दिगंबर जैन समाज को प्रदान की किस अवसर पर दिगंबर जैन समाज नौगामा की ओर से भी पगड़ी पहना कर दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया , प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर मैं नौगामा शाखा द्वारा यात्रियों के लिए शीतल प्याऊ लगाया गया है समस्त अतिथियों द्वारा इसका लोकार्पण किया गया एवं शाखा द्वारा आसपास के गांव में सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे वितरण किए जाते हैं परिंडा वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के डूंगरपुर बागीदोरा,गढी परतापुर,बांसवाड़ा, अरथुना माही वीरा बांसवाड़ा ,खोडन आदि शाखों से अध्यक्ष, सचिव वीर वीराओ ने अपनी सहभागिता दी कार्यक्रम में नौगामा शाखा के सरक्षक डॉ अजीत गांधी विद्यानाचाय रमेश चंद्र गांधी उपाध्यक्ष खुशपाल जैन सुभाष जैन जगजी कटरा मनोज जैन अशोक पंचोरी दिनेश गांधी महेंद्र गांधी नरेश पिंडारमियां, आशीष जैन, दानमल गांधी नरेंद्र जैन मनीष गांधी, अतिवीर गांधी, विनोद दोसी, भरत गांधी ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर शाखा के नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले श्री राजेंद्र गांधी का अध्यक्ष महोदय द्वारा दुपट्टा उड़ाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन वीर भारत पंचोरी द्वारा किया गया


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!