सीएम योगी आदित्यनाथ ने हलैना में की चुनावी सभा

Support us By Sharing

कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी

प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के पक्ष में की सभा

अबकी बार 400 पार के नारे पर गूंज उठा पाण्डाल

भरतपुर| लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के पक्ष में 7 अप्रेल को कस्वा हलैना में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा की,जिस सभा में सीएम योगी कांग्रेस पर जमकर बरसे और मुगलवंश के शासको के छक्के छुडाने वाले भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल एवं क्षेत्र के लोकदेवता श्री वनखण्डी महाराज व देवनारायण सहित श्री वनखण्डी बालाजी आश्रम के श्रीमहन्त रविनाथदास,देवनारायण आश्रम के महन्त गिरवरदास,श्री वीर हनुमान मन्दिर के महन्त व श्रीराम जन्मभूमि न्यास अयोध्या के अध्यक्ष नृत्यगोपालदास महाराज के शिष्य अवधहारी महाराज आदि को प्रणाम कर उनके इतिहास का बखान किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों सहित गैर भाजपा पार्टियों को आडे हाथों लिया और उन पर जमकर शब्द के तीखे बाणों की बरसात की ।सीएम योगी ने जनसभा में ललकारते हुए कहा कि कश्मीर में धारा 370 समाप्त की गई,पतथरबाजी समाप्त हुई। अब भारत की सीमाओं के अन्दर आतंकवापद को प्रश्रय नही मिल पाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस के लोग कुछ नही कर पाते,वे घुटने टेक देते थे। एक कांग्रेस थी जो अपनी सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया,इससे देश के किसानों का सम्मान बढा है,यह गरीबों और मजदूरों का सम्मान है। हमने आतंकवाद और उग्रवाद को सदैव के लिए उखाड़ कर फेंक दिया। कोरोना के समय जब कांग्रेस और अन्य दलों के लोग ग़ायब थे,तब मोदी जी एक.एक राज्य में जाकर लोगों के हित में काम कर रहे थे। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अबकी बार 400 पार का नारा पूरा होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए 19 अप्रेल को राजस्थान में लोकसभा का प्रथम चरण चुनाव होगा,जिस चुनाव में मतदान अवश्य करे और भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाए,जिससे राजस्थान की 25 लोकसभा सीट भाजपा के खाते में आए। उन्होने कहा कि भरतपुर जिला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्माै का गृह जिला है और मेरे राज्य उत्तरप्रदेश का पडौसी जिला भी है। जनसभा को गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,सांसद रंजीता कोली,डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ.शैलेष सिंह,वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली,कठूमर के विधायक रमेश खींची,बयाना के विधायक रितु बनावत,कामां के विधायक नौक्षम चौधरी,भरतपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा,सह प्रभारी दीनदयाल कुमावत,प्रत्याशी रामस्वरूप कोली,भाजपा प्रदेश मंत्री भानूप्रताप सिंह राजावत,भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज,जिला उपाध्यक्ष मोहन रारह,राजू कटारा,सन्तोष कटारा आदि ने सम्बोधित किया। वही हैलीपैड पर पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल,भाजपा नेता दौलत सिंह फौजदार,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र गोयल,श्याम सुन्दर गौण,मनोज खण्डेलवाल,वैर विधानसभा प्रभारी पंकज बिजवारी,नगर पालिका खेरलीगंज चेयरमेन संजय गीजगडिया,सह प्रभारी गजेन्द्र सिंह टंटा,जिला सह मिडिया प्रभारी राजेन्द्र गोयल,उद्योगपति सुनील प्रधान,नरेन्द्र अग्रवाल,शेर सिंह धरसौनी,हरप्रसाद धरसौनी,किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतेन्द्र पथैना,भाजपा ग्रामीण मण्डल भुसावर अध्यक्ष सतेन्द्र चौधरी,महामंत्री राजूराजा,रॉकी सिंह,पथैना के ठाकुर रमेश बाबा,गोविन्द गुप्ता,राकेश गुप्ता हलवाई,हरेन्द्र सिंह चौधरी सरपंच,करतार डागुर सरपंच,रोहित डागुर सरपचं,नगर पालिका वैर के चेयरमेन विष्णु महावर,शिवानी दायमा,नावली की सरपचं कोमल महावर,सरसैना के पूर्व सरपचं त्रिलोकीनाथ शर्मा, भातपा शहर मण्डल भुसावर अध्यक्ष शैलेष पाण्डेय,भास्कर पाण्डेय,ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ.पवन धाकड,शहर मण्डल वैर के अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल,धरसौनी के पूर्व सरपचं नवाव सिंह डागुर,उत्तम शर्मा,खेमचन्द कोली, आदि ने सीएम योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा के सांसद,विधायक,वरिष्ठ नेता एवं सन्त समाज आदि का सम्मान किया। सचंालन डी.डी.कुमावत एवं भाजपा नेता गोविन्द सिंह ने किया,जबकि आभार जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज ने प्रकट किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!