महर्षि गौतम प्राकट्य महोत्सव पर निकाली शोभा यात्रा

Support us By Sharing

ड्रेस कोड में शामिल होकर एकता का दिया संदेश, प्री वेडिंग शूटिंग के बहिष्कार का लिया संकल्प

कोटा 7 अप्रैल। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि गौतम प्राकट्य महोत्सव 2024 का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि रविवार को 7 अप्रैल को 17वीं विशाल शोभायात्रा तीन बत्ती चैराहे से शाम 4 बजे प्रारंभ हुई जिसमें सबसे आगे बैंड बाजा के साथ महर्षि गौतम का ध्वज रहा पूजन व ध्वज गायन के पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया महर्षि गौतम की झांकी के साथ 10 सुसज्जित घोड़े के साथ घुड़सवार पंक्तिबद्ध चलें। प्रदेश उपाध्यक्ष जगमोहन गौतम ने बताया कि संपूर्ण संभाग से हजारों व्यक्ति शोभायात्रा में भाग लिया दो पहिया वाहन सवार, राधा कृष्ण की मोर पंख की झांकी भजन मंडली भजन गायन गायक अनुराग मित्तल अपनी सुमधुर वाणी से भजन प्रस्तुत किया। साथ में महिलाएं वह युक्तियां नृत्य करते हुए भजन मंडली के साथ चल रही थी।
जिला अध्यक्ष संजय गौतम ने बताया की श्याम बाबा की व भगवान नारायण के विराट रूप की झांकी काली माता के विराट रूप की झांकी, ऊंट गाड़ियों में सुसज्जित होकर शोभायात्रा में छटा बिखेरती नजर आयी। जिला महामंत्री प्रवीण पंचोली ने बताया कि बड़े ट्रॉले में भगवान भोलेनाथ संग माता पार्वती की झांकी व भोलेनाथ का अघोरी नृत्य राष्ट्र कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया बग्गी में संत विराजित होकर शोभायात्रा के साथ चले। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद गौतम ने बताया कि उज्जैन के 25 कलाकारों द्वारा डमरू जांच व ढोल के साथ सांस्कृतिक नृत्य हुआ। गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ रथ में विराजित हुए मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा 151 स्वागत द्वारा लगाए गए। वाटिका अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि दूसरी भजन मंडली जिसमें महाकाल सत्संग मंडल के शिव भैया द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जिसके साथ युवा व पुरुष वर्ग नाचते घूमते व आनंद लेते हुए चलें शोभायात्रा तीन बत्ती चैराहे से प्रारंभ होकर पारंपरिक दादाबाड़ी छोटा चैराहा से गौतम वाटिका होते हुए गोदावरी धाम के सामने हनुमंत वाटिका पहुंची। वहां पर महर्षि गौतम की 108 दीपों से महाआरती की गई।
तत्पश्चात समाज के 5000 युवक व युवतियों ने समाज सुधार के तहत प्री वेडिंग के बहिष्कार का सामूहिक संकल्प लिया। इसी दौरान आयोजित सामूहिक सभा में न्याय शास्त्र के प्रणेता महर्षि गौतम भगवान का चित्र समस्त न्यायालय में लगाने की मांग समाज द्वारा की गई।
शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि नारायण लाल पंचारिया प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सत्य प्रकाश जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा, अध्यक्षता विशाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि हरिमोहन शर्मा विधायक बूंदी, श्याम सुंदर शर्मा पूर्व अध्यक्ष आर.पी.एस.सी., महंत बालकिशन महाराज जयपुर वाले, बाबा शैलेंद्र भार्गव महंत गोदावरी धाम, प्रधानमंत्री जय किशन पंचारिया, सुरेंद्र शर्मा पत्रकार प्रदेश सूचना प्रसारण मंत्री अखिल भारतवर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, लव शर्मा नेता प्रतिपक्ष, राखी गौतम प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, वीरेंद्र शर्मा, कुंज बिहारी गौतम, संजय गौतम, हीरेंद्र शर्मा, भगवान गौतम, राकेश व्यास, वीरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *