साहू समाज ने माँ कर्मा देवी की जयंती मनाई

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 7 अप्रैल। साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी मां कर्मा की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई।समाज के जिला प्रवक्ता योगेश सामने बताया कि 7 अप्रैल को प्रातः 10 बजे शहर स्थित नृसिंह भगवान पंच तेलियांन मंदिर में सर्वप्रथम भगवान नृसिंह देव की पूजा की गई। उसके पश्चात जिला अध्यक्ष योगेश साहू ने मां कर्मा देवी के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।समाज के ओम प्रकाश साहू ने मां कर्मा की जीवनी एवं उनकी कृष्ण भक्ति के बारे में सभी को अवगत कराया और सभी समाज बंधुओ ने मां कर्मा देवी पर पुष्प अर्पित किये।कार्यक्रम के दौरान एक बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने पर चर्चा की तथा निर्धन एवं असहाय वृद्ध महिलाएं, विधवा महिलाओं की पुनरुत्थान हेतु निर्णय लिया एवं निर्धन व होनहार विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने की योजना बनाई गई।इस कार्यक्रम में शंकर लाल साहू बीएसएनल, रमेश साहू, शंकर मिस्त्री, विष्णु साहू, रामदयाल साहू, गिर्राज साहू, ताराचंद साहू पीटीआई, योगेश साहू, ओमप्रकाश साहू प्रिंसिपल, रामजीलाल साहू, हरीश साहू, रामजीलाल साहू कंपाउंडर, कजोडमल साहू, राजेंद्र साहू, प्रमोद साहू, शंकर साहू शहर, सत्यनारायण साहू, धर्मराज साहू, लोकेश साहू, तेजमल साहू, मोहनलाल साहू शिवाड़, भवानी शंकर साहू, नरेश साहू, एवं महिलाओं में कृष्णा साहू, गायत्री साहू, प्रेम साहू, अरुणा साहू, हेमलता साहू आदि उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम समापन पर समाज के महामंत्री शंकरलाल साहु ने सभी समाज बंधुओ का आभार व्यक्त किया।

Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *