राधाकृष्ण ने चांदी के बेवाण में भक्तों संग रात भर किया शहर भ्रमण, मोहल्ला निवासियों की आरती
फाग की अमावस्या पर बड़े मंदिर में 9.250 किलो स्वर्ण रजत पोशाक में चारभुजा नाथ के पहली बार दर्शन हुए
भीलवाड़ा।श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के तत्वाधान फागुन की अमावस्या चैत्र कृष्णा अमावस्या के अवसर पर घर-घर भक्तों संग चारभुजा नाथ गुलाल खेलते हुए शहर भ्रमण को निकले इससे पूर्व चांदी के बेवान में राधा कृष्ण की छोटी मूर्तियां रखी गई चारभुजा नाथ के फूलडोल महोत्सव में बैंड बाजे, घोड़ी ढोल नगाड़े एवं जनरेटर के साथ आकर्षक लाइटे साथ चल रही थी। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमावस्या के अवसर पर आज प्रातः चारभुजा नाथ को स्वर्ण रजत निर्मित 9 किलो 250 ग्राम की पोशाक धारण कराई गई इसके विशेष दर्शन हुए पहली बार संपूर्ण प्रतिमा चारभुजा नाथ की आकर्षक पोशाक, मूर्ति के दोनों और 10 विष्णु के अवतार एवं चारभुजा नाथ के मेहराब ग्वाले, गाये पहली बार सभी स्वर्ण रजत जडीत पोशाक आकर्षण का केंद्र था चारभुजा नाथ के छप्पन भोग के दर्शन के दौरान विधि विधान पूर्वक ट्रस्ट की ओर से विशाल छप्पन भोग लगाया गया दोपहर बाद महा आरती की गई इससे पूर्व सभी ने लाल ध्वजा को पहली बार हाथ लगाकर शिखर पर अर्पण किया गया, स्वर्ण रजत पोशाक को फतहनगर नाथद्वारा, मावली के विशेष कारीगर द्वारा तैयार की गई, स्वर्ण रजत पोशाक को चांदी की थाली में रखकर भक्तगण मंदिर में धारण कराने के लिए मंदिर पुजारयो को सौंपी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी, मंत्री छीतरमल डाड, चंद्रसिंह तोषनीवाल, राजेश पटवारी, राकेश पटवारी, बद्रीलाल डाड, रामस्वरूप तोषनीवाल, प्रमोद डाड, विकास समदानी, प्रशांत समदानी मौजूद थे। इस अवसर पर राधेश्याम चेचानी, राधेश्याम सोमानी, राजेश तोषनीवाल, ओम गन्दोरिया, उदयपुर से आए अरुण, मयंक, तनय देवपुरा परिवार सहित उपस्थित हुए। अमावस्या पर स्वर्ण रजत जड़ित तीनों पोशाके एक साथ पहली बार चारभुजा नाथ धारण कराई गई जिसमें 8.30 किलो चांदी एवं लगभग 800 ग्राम सोने से निर्मित पोशाक बनाई गई। चारभुजा नाथ का बैवाण धान मंडी सांगानेरी गेट होते हुए साय 9.30 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर पहुंचा जहां फागण के भजनों से चारभुजा नाथ का स्वागत किया जाएगा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं परिवार जनों द्वारा चारभुजा नाथ की आरती की जाएगी उसके बाद चारभुजा नाथ भदादा मोहल्ला होते हुए पुरी रात भर शहर भ्रमण करते हुए 9 अप्रैल मंगलवार नव वर्ष की शुभ वेला पर शोभायात्रा मंदिर प्रांगण 7.30 बजे पहुंचेगा, बड़े मंदिर पर महाआरती कर बैवान का स्वागत किया जाएगा
चारभुजा नाथ शहर भ्रमण को निकलें
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में चारभुजा नाथ की शोभायात्रा में फूल डोल महोत्सव के तहत चारभुजा नाथ राधा कृष्ण की छोटी मूर्तियां को बेवान में विराजित करा कर भक्तों सग गुलाल खेलते हुए चांदी के बैवान में साय बड़े मंदिर से निकलकर शहर भ्रमण को निकले जगह-जगह बेवान का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया एवं परिवार जनों ने मिलकर आरती कर भेंट रखी।
छप्पन भोग मे श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट द्वारा चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग लगाकर फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छप्पन भोग की झांकी दर्शन प्रातः 10.15 बजे से दर्शन प्रारंभ हुए इस में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, महा आरती 12.15 बजे छप्पन भोग प्रसाद वितरण महा आरती के बाद किया गया।