अंधत्व निवारण के लिए पति सोहनलाल लढ़ा ने करवाया पत्नी इंदु लढ़ा के नेत्रदान

Support us By Sharing

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्री नगर निवासी श्रीमती इंदु लढ़ा के देहावसान के पश्चात उनके पति सोहनलाल लढ़ा एवं पुत्र अनंत लढ़ा ने मृत्यु उपरांत अंधत्व निवारण का पुण्य कार्य कर दो अंधे व्यक्तियों को रोशनी देने का पुण्य कार्य किया। लायंस आई हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर एवं आई बैंक प्रभारी लायन राकेश पगारिया ने बताया कि लायन सोहनलाल लढ़ा हमेशा नेत्रदान के लिए भीलवाड़ा में सहयोग करते रहे और कई स्थानों पर आपने स्वयं जाकर के नेत्रदान का कार्य करवाया। आज स्वंय लढा ने अपनी पत्नी श्रीमती इंदु लढ़ा के स्वर्गवास उपरांत उनका नेत्रदान नेत्रदान करवा कर एक आदर्श स्थापित किया है। लायन पगारिया ने बताया कि नेत्रदान महादान नेत्रदान से दुनिया में दो नेत्रहीन को रोशनी मिलेगी। धन्य हैं वह पुण्य आत्मा, जिसने अपने नेत्रों का दान कर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को अपने नेत्रों से देखने का वरदान दिया है। नेत्रदान डॉक्टर सुरेश भदादा के नेतृत्व में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के आई बैंक टेक्नीशिय दीपक भट्ट ने श्रीमती इंदु लढ़ा के निवास स्थान शास्त्री नगर पहुंचकर कार्निया उत्सर्जन कर प्रत्यारोपण हेतु जयपुर भेजा गया। नेत्रदान में सुमित जागेटिया, लायन सीए केसी अजमेरा, आरपी बल्दवा, रमेश बांगड़ हरक चंद लालानी, व लायंस आई हॉस्पिटल की पिंकी सिंधी का विशेष सहयोग रहा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *