लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की, मतदान बूथ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सरेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण,अनियमितता मिलने पर जताई नाराजगी
भीलवाड़ा, 10 अप्रैल। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र दुष्यंत बुधवार को गुलाबपुरा दौरे पर रहे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने बुधवार को गुलाबपुरा में गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलिंग बूथ का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे छाया, रोशनी, पानी, बेरिकेडिंग, फर्नीचर आदि की पुख्ता व्यवस्था रहे। बीएलओ को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान दिवस पर यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों पर भीड़ एकत्र नहीं हो तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित हो। इससे पूर्व जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने उपखंड कार्यालय गुलाबपुरा में बैठक लेकर लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारी तथा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था पर उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा श्री रोहित चौहान, पुलिस उपाधीक्षक गुलाबपुरा श्री जितेंद्र सिंह के साथ चर्चा की। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार हुरड़ा श्री रणवीर सिंह, विकास अधिकारी हुरड़ा श्री समुद्र सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर गुलाबपुरा श्री पूरन मल भी साथ रहे।
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरी का किया आकस्मिक निरीक्षण,
जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया। चिकित्सक तथा नर्सिंग ऑफिसर व संविदा पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन के अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताई तथा सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लैब टेक्नीशियन नहीं मिलने पर उसके स्थान पर किसी अन्य लैब टेक्नीशियन को लगाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलने,अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट को निस्तारित नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण में दौरान दवा वितरण केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। पीएचसी पर दवाएं कम मिलने पर सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने लेबर रूम तथा अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण किया। श्री मेहता ने पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए आई बच्ची से कुशलक्षेम पूछी। इसके पश्चात जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने सरेरी बांध का भी निरीक्षण किया।