कामां। कामां कस्बां के गांधी पार्क में मोर्निग वाॅक पर आने वाले लोगों को सूखी घास में घूमने से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिसका मुख्य कारण पानी का अभाव है।
कस्बें के गांधी पार्क में मोर्निग वाॅक पर घूमने वाले लोगों को सूखी घास होने से यहां पर घूमने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। वहीं लोगों को सूखी घास में बैठकर योग भी करना पडता है। इस पार्क में दो पानी के नल लगे हुए थे। वह भी जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने पाइप के लीकेज को सही करने के लिए गढढा खोदा था। उस समय से पानी का आना बद हो गया। और पार्क की घास सूखने लग गई। जिससे पार्क में मोर्निग वाॅक पर घूमने के लिए आने वालो को सूखी घास में ही घूमना पडता है। इस सम्बन्ध पार्क में कार्यरत माली सोहन लाल ने बताया कि कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत कराया। लेकिन नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नही है। और नाही जलदाय विभाग ने उक्त पानी के नलों को चालू किया है। जब तक घास को पानी को उपलब्ध नही होगा तब तक पार्क में हरियाली आने वाली नही है। यदि नगर पालिका प्र्रशासन चाहे तो दमकल से अस्थाई तौर घास एंव पेडों में पानी दिया जा सकता है।
कस्बां के नैमीचंद खण्डेलवाल ने बताया कि गांधी पार्क में मोर्निग वाॅक व योग करने के लिए प्रतिदिन सैकडों की संख्या में कस्बेंवासी आते है। लेकिन घास सूखी होने के कारण मोर्निग वाॅक व योग करने में परेशानी हो रही है। इस सम्बन्ध में कई बार नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। और कस्बेंवासी परेशान हो रहे है।