सवाई माधोपुर 10 अप्रैल। रमजान के मुबारक महिने के बाद 10 अप्रैल बुधवार को शाम को ईद का चाँद नजर आ गया। इसके साथ ही देश भर में गुरूवार को ईद उल फितर (मीठी ईद) का त्यौहार मनाया जायेगा। चाँद दिखाई देने के साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देने का सिलसिल शुरू हो गया।
जिला मुख्यालय पर सामान्य चिकित्सालय के पीछे ईदगाह में ईद उल फितर की मुख्य नमाज अता की जायेगी। शहर काजी मुस्लिम धर्म के लोगों को सामुहिक नमाज अता करवायेगें। जिसमें देश में अमन चैन की दुआ मांगेगे। ईद के अवसर पर मुस्लिम धर्म के सभी लोगों के घरों पर मीठी सिंवइयां बनेगी। ईद को आपसी भाईचारे का त्यौहार माना जाता है।