29 अप्रेेल को होगा राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती दंगल, आखिरी कुश्ती का इनाम एक लाख व गुर्ज, महिला कुश्ती पर लगाया प्रतिबन्ध
हलैना, श्री धीरज बाबा मेला कमेटी,ग्राम पंचायत एवं गांव की समस्त सरदारी की ओर से गांव पथैना में 28 अप्रेल से दो दिवसीय 311 वां श्री धीरज बाबा मेला का शुभारम्भ होगा और ये मेला 29 अप्रेल तक लगेगा। मेला की तैयारी व रूपरेखा तय सहित मेला कमेटी गठन को सर्व समाज की बैठक हुई,सर्व सम्मति से ठाकुर रविन्द्र सिंह कटैला मेला कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त किए गए और कुश्ती दंगल में महिला कुश्ती पर प्रतिबन्ध लगाया गया। सरपंच स्नेहलता के प्रतिनिधी बृजेश कुमार एवं धीरज बाबा के सेवक राजूराजा ने बताया कि गांव पथैना में 28 एवं 29 अप्रेल को श्री धीरज बाबा का मेला लगेगा। 28 अप्रेल को सुबह 8 बजे मेला का उद्घाटन व ध्वजारोहण ठाकुर शिव सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। सुबह 10 बजे राजकीय व गैर राजकीय स्कूल के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं, दोपहर 2 बजे घोडा-घोडी एव ऊंट-ऊटनी दौड होगी,विेजेता को 15 हजार व शील्ड व उप विजेता को 11 हजार व शील्ड पुरूस्कार में मिलेगी। दोपहर 3 बजे 1500 मीटर की पुरूष दौड होगी,जिसके विजेता को 4100 रू. एवं उप विजेता को 3100 रू का पुरूस्कार मिलेगा। सायं 5 बजे सीनियर व जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिताए होगी। रात्रि को 8 बजे श्री सार्दुल चौक स्थित श्री बिहारी जी महाराज मन्दिर रंगारंग मंच पर जिकडी-भजन होगी,जिसके विजेता को 15 हजार व शील्ड एवं उप विजेता को 5100 रू0 का पुरूस्कार दिया जाऐगा। 29 अप्रेल को धीरज बाबा स्टेडियम पर राष्ट्रीय स्तर का सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक जूनियर वर्ग का तथा दोपहर एक बजे से सायं 7 बजे तक सीनियर वर्ग का कुश्ती दंगल होगा। आखिरी व पथैना गुर्ज विजेता को नगद एक लाख रू. एवं गुर्ज पुरूस्कार में दिया जाऐगा। इसके अलावा सीनियर वर्ग में 1100 रू0 से 51 हजार एक रू0 तक कुश्तियां होगी। साथ गांव पथैना एवं अन्य स्थान के भामाशाह व समाजसेवियों के द्वारा स्पेशल कुश्तियां कराई जाऐगी। रात्रि 9 बजे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोडीलाल मीणा,गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ.शैलेष सिंह,नदबई के विधायक कु0जगत सिंह,वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली होंगे। उन्होने बताया कि मेला कमेटी एवं गांव के गणमान्य लोगों ने 29 अप्रेल को होने वाले जूनियर व सीनियर वर्ग के कुश्ती दंगल में महिलाओं की कुश्तियां नही कराने का निर्णय लिया है ओर महिला कुश्ती पर प्रतिबन्ध कायम रहेगा। मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर रविन्द्र सिंह कटैला ने बताया कि मेला कमेटी में सरपचं स्नेहलता बृजेश कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य आशा सतेन्द्र सिंह,पंचायत समिति सदस्य देवा पहलवान,पूर्व प्रधान ठाकुर भूपेन्द्र सिंह,सरपचं प्रतिनिधी पुरूषोत्तम सिंह,पूर्व सरपंच अशोक सिंह पप्पू मुल्ला,समाजसेवी तेज सिंह,ठाकुर रमेश बाबा,दामोदर पहलवान,सुमरन सिंह,अशोक चुटिया,पूर्व उप सरपंच दर्याव सिंह,रॉकी सिंह,केसरी सिंह फौजी,हरभजन सिंह फौजी,रिटायर्ड पुलिसकर्मी अत्तर सिंह,जयसिंह अध्यापक,गजेन्द्र सिंह मास्टर,शिवओम गुप्ता आदि को शामिल किया गया है।