संजना है बेटी के समान कन्यादान के रूप में मत देकर विजयी बनाऐ-विश्वेन्द्र सिंह

Support us By Sharing

विश्वेन्द्र सिंह ने की संजना जाटव को जिताने की अपील

नदबई|लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए प्रत्याशियों का क्षेत्र की जनता के बीच लगातार जन संपर्क जारी है। इसी बीच काँग्रेस प्रत्यासी संजना जाटव के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने नदबई विधानसभा के गाँव भदीरा में जनसभा को संबोधित कर, जनता से संजना जाटव को जिताने की अपील की। इससे पूर्व बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव व राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन का चांदी का मुकुट 21 किलो की फूल माला साफ़ा पहना कर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। विश्वेन्द्र सिंह का इस क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिलता है। वही पूर्व मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की संजना जाटव पढ़ी लिखी प्रत्याशी के साथ-साथ गरीब परिवार से आती है। वह जनता के दुःख दर्द को समझती है। इसलिए हमें इनको जीता कर दिल्ली भेजना है ताकि, यह गरीब मज़दूर की आवाज उठा सके। देशवारी ने हमेशा से ही मेरा पूरा साथ दिया है, जब मै यहाँ से विधायक था तो आप लोगों ने बहुत साथ दिया और मुझे अब भी उतना की विश्वास है की अब भी आप ऐसे ही साथ देंगे। संजना बेटी के समान है इस लिए आप कन्यादान के रूप में आप मत का प्रयोग करे और संजना को जिताने का कार्य करे। साथ ही कहा की कांग्रेस सरकार में राजस्थान में काफी विकास हुए है, विकास का दूसरा नाम कांग्रेस है। सभी को साथ लेकर विकास कराया है हर क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। चाहे वो सड़क हो या बिजली पानी, इस लिए संजना को जिता कर कांग्रेस के हाथ मजबूत करे। राजस्थान सह प्रभारी अमृता धवन ने आमजन को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के जनता के लिए की गए विकास कार्य का जनता को बताया। धवन ने कहा कि पिछली प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने दलित शोषित पीड़ित वंचित सभी वर्गों का भला करते हुए अनेक-अनेक योजनाओं को जानता के लिए किया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के लिए वोट देकर महिला शक्ति को सशक्त बनाने के लिए आमजन से अपील की। विशाल जनसभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सूपा ने की, कार्यक्रम का संचालन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रशांत उपाध्याय ने किया। इस दौरान पीसीसी महासचिव धर्मेंद्र शर्मा,राजीव सिंह,ओमवीर कुरका,प्रभाव सरपंच,डॉ धर्मवीर देशवाल,कमल सिंह,योगेश सिंह, अनुभव शर्मा,पुष्पेंद्र करीली,सत्येंद्र बैहरामदा,राजाराम सिनसिनी,पप्पू पूर्व सरपंच बेहरामदा सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing