बांसवाड़ा| बड़ोदिया विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन उप शाखा बागीदौरा के तत्वावधान में शुक्रवार को अनिवार्य मतदान का संदेश दिया गया। बड़ोदिया कस्बे के राउमावि में आयोजित स्काउट गाइड वॉलिंटियर प्रशिक्षण में ब्लॉक अध्यक्ष सुरेशचंद्र गांधी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्य अनुभूति जैन के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोकसभा आम चुनाव व बागीदौरा विधानसभा उप चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं व बालकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्काउट मास्टर दिनेश चंद्र चरपोटा, स्काउट मास्टर प्रमोद जोशी, गुंजन बाला जोशी, विश्व मानवाधिकार के जिला पदाधिकारी हीरालाल शर्मा, प्रवीण सुथार, हिम्मत सिंह राव, भरत रणछोड़ सोलंकी, रमेशचंद्र वैद्य, परमेश्वर पाठक ने प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न विद्यालयों के बीएलओ एवं स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स को मतदान हेतु जन-जन तक संदेश पहुंचाने को कहा। संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रत्येक मतदाता को निडर होकर बिना प्रलोभन से स्वतंत्र रूप से मतदान करने का आह्वान किया।साथ ही अपने मोहल्ले, गली पड़ोसी को भी मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। आरम्भ में ब्लॉक अध्यक्ष गांधी ने सभी अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया।