पिता ने अपनी 18 माह की पुत्री की पटक पटक कर हत्या की


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के ग्राम पंचायत थडौली अंतर्गत गोलपुर गांव में एक गुस्सैल पिता ने अपनी 18 माह की पुत्री की जमीन पर पटक पटक कर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी एवं मासूम का बौंली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बौंली सर्किल इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव निवासी रेखा रे़ैगर पत्नी बाबूलाल रैगर ने थाने में मामला दर्ज कर बताया कि मेरा पति बाबूलाल गुस्सैल स्वभाव का है वह 15 अप्रैल सोमवार को सुबह से ही लड़ाई झगड़ा कर मेरे साथ मारपीट कर रहा था इस कारण में उसके डर से गांव छोड़कर भाग फिर रही थी इसी दौरान मुझे जानकारी मिली कि मेरी 18 माह की पुत्री मीनाक्षी उर्फ काली की आरोपी ने पटक पटक कर मार दिया। सूचना पाकर बौंली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा, सर्किट इंस्पेक्टर अवतार सिंह मय दलबल के मौके पर पहुंचे एवं एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष जुटाए और आरोपी बाबूलाल रैगर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पुलिस ने मासूम का बौंली चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें :  Udaipur : आईआईएम उदयपुर इन्क्यूबेशन सेंटर ने एस्पायरलैब्स के साथ मिलाया हाथ, उदयपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now