जिला निर्वाचन अधिकारी ने मानव श्रृंखला का फीता काटकर किया शुभारम्भ

Support us By Sharing

मतदाता जागरूकता का संदेश देने हेतु बाईक व पैदल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगभग 400 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कतारबद्ध ढंग से बनाई गई मानव श्रृंखला का फीता काटकर शुभारम्भ किया व स्वयं मानव श्रृंखला में अन्य अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने लोगो को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक मतदान किए जाने हेतु लोगो को प्रेरित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गयी बाईक मतदाता जागरूकता रैली व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं की पैदल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।बाईक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से कटरा होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई एवं पैदल मतदाता जागरूकता रैली मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चैराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुई। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता रंगोली भी बनाई गयी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!