प्रयागराज।अभी तक के चुनावों में शहर उत्तरी मे रहने वाले सम्मानित परिवार विद्वत जन साहित्यकार बढे बढे सम्मानित पदों पर आसीन होने पर भी जिसकी जिम्मेदारी समाज को नयी दिशा देने वाले स्थान पर सबसे कम मत प्रतिशत रहता है। इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना भारत हर उस मुकाम को पूरे विश्व मे अपना कीर्तिमान बढा रहा ऐसे मे हम सभी अपनी जिम्मेदारी और अपने कर्तव्य को जो मत डालने का हमारा हक है जिससे लोकतंत्र मजबूत होता है। हम अपने आने वाले 25 मई के दिन इस महापर्व पर अपने जिम्मेदारी को निर्वाह कर अपने एक मत वोट डालने के बाद ही उस दिन की छुट्टी का उपयोग करेगे। जिम्मेदारी के साथ और अपने शहर उत्तरी के मत शत प्रतिशत को बढा कर एक गरिमामय रिकार्ड बनायेगे। इस बार आप सभी के हर आने वाली परेशानी को दूर करने का विशेष ध्यान निर्वाचन आयोग पूरी करने की तैयारी मे जुटा है।अब हमारी आपकी जिम्मेदारी है कि किसी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कत हो आप चुनाव आयोग को सूचित कर सकते है।साथ ही 26 अप्रैल तक आप अपने जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है आप जुड़ने के लिये फार्म भर कर जुड़ सकते है।18 वर्ष के पूर्ण युवक युवतियां भी अपने मत डालने के हकदार होकर मत का प्रयोग कर सकते है। आई कान दुकानजी ने ठाना है शहर उत्तरी के जन जन को जागरूक कर मत प्रतिशत बढा कर रिकार्ड बनाना है। 25 मई को बूथो पर जाना है बहकावे मे नही आना है अपनी जिम्मेदारी निभाना है।