बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर जताया भरोसा मयंक द्विवेदी को बनाया उम्मीदवार

Support us By Sharing

बांदा/चित्रकूट|लोकसभा 48 की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव खेल कर विपक्षी पार्टियों के खेमे में सेंध लगा दी है।आपको अवगत कराते चले कि बहुजन समाज पार्टी ने मयंक द्विवेदी को टिकट देकर भाजपा व इंडिया गठबंधन, के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। भाजपा व इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार पहले ही मैदान में उतार चुकी थी। और सबसे बड़ी और रोचक बात यह थी कि दोनों दलों ने पटेल बिरादरी को ही प्रत्याशी बनाया था जिससे ब्राह्मण वोटर काफी आक्रोशित था।बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर पांच लाख से अधिक है। लोक सभा चुनाव में ब्राह्मण वोटर हमेशा निर्णायक की भूमिका निभाई है। बीएसपी से मयंक द्विवेदी के उम्मीदवार बनने से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल व सपा से शिवशंकर सिंह पटेल की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। वहीं ब्राह्मण वोटरों का कहना है कि इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में नया इतिहास कायम होगा। अब देखना यह‌ दिलचस्प होगा कि क्षेत्र की जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधकर दिल्ली पहुंचाती है। आपको बता दूं कि बसपा घोषित प्रत्याशी मयंक द्विवेदी पूर्व बसपा विधायक पुरूषोत्तम नरेश द्विवेदी के सुपुत्र हैं जो बसपा घोषित प्रत्याशी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!