समाजसेवी अनिल संगीता नुवाल ने आरती एवं पुष्प वर्षा से किया स्वागत
भीलवाडा। नाथद्वारा से अयोध्या की महाप्रसाद यात्रा का भीलवाड़ा पहुंचने पर समाजसेवी अनिल संगीता नुवाल ने आरती एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया। यात्रा के भीलवाड़ा में महेश छात्रावास पहुंचने पर अनिल नुवाल सहित माहेश्वरी समाज प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, सत्यनारायण काबरा, महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, दिलीप तोषनीवाल, गणपत जागेटिया, राजकुमार न्याति, सुभाष नुवाल ने प्रसाद की पूजा अर्चना की। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के पीठाधीश्वर राकेश जी महाराज की आज्ञा बावा श्री की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु के नाथद्वारा पधारने के 351 वर्षो के इतिहास में प्रथम बार ऐसा अवसर आया है, जिसमें रामनवमी के अवसर पर श्रीजी द्वार से राम द्वार तक महाप्रसाद की यात्रा में श्रीजी प्रभु के महाप्रसाद को ग्रहण करने का लाभ लाखों वैष्णव जन ले सकेंगे। महाप्रसाद एक लाख एक मठड़ी के महा प्रसाद के रूप में यात्रा के रूप में श्रीजी द्वार से श्रीराम द्वार तक रामनवमी के अवसर पर वितरित होगा। इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर केअधिकारी सुधाकर उपाध्याय, मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, तिलकायत के मुख्य सलाहकार अंजन शाह, मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, मंदिर मंडल के सदस्य समीर चैधरी,सुरेश संघवी, संपदा अधिकारी ऋषि पांडे, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर के पंड्या परेश नागर, समाधानी उमंग मेहता, पीआरओ गिरीश व्यास, जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल उपस्थित थे।