भाजपा प्रत्याषी मालवीया जी की सज्जनगढ़ के टिम्बामहुडी में हुई चुनावी सभा

Support us By Sharing

वक्ताओं ने कहां मालवीया जी 36 कोम के नेता भारी मतों से दर्ज करेंगेे जीत

कुशलगढ,बांसवाड़ा।अरुण जोशी। भारतीय जनता पार्टी के बांसवाडा-डूंगरपुर संसदीय क्षैत्र से भाजपा प्रत्याषी महेन्द्रजीतसिंह मालवीया की सज्जनगढ़ मण्डल के टिम्बामहुडी में चुनावी सभा आयोजित हुई। सभा में सांसद कनकमल कटारा,पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर,एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा संयोजक हकरुभाई मईडा,जिलाध्यक्ष लाभचन्द पटेल, जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया विधानसभा संयोजक प्रताप पटेल, सज्जनगढ़ प्रधान रामचन्द्र डिण्डोर, कुशलगढ प्रधान कानहींग रावत, सज्जनगढ़ मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र नायक, डूंगरा मण्डल अध्यक्ष सूर्या भाई लबाना, मण्डल संयोजक दिलीप पटेल, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिलीप कलाल, विस्तारक नरेश गर्ग, ग्राम पंचायत टिम्बामहुडी सरपंच हुरतींग कामोल, एसटी मोर्चा जिला महामंत्री लालसिंह वडखिया, करणी सिंह राठौड़, कुशलगढ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष राघवेष चरपोटा, रमेष भाई लबाना, विनोद जोषी, बहादुर जी पूर्व सरपंच, पवन कलाल, भाजपा मण्डल महामंत्री थानेष्वर पटेल, रमणलाल गरासिया, जिला परिषद सदस्य नरसिंह निनामा, जनपद नानजी भाई, किषन नायक, उपाध्यक्ष हरकचन्द भूरीया, युवा मोर्चा से मयुर कलाल, ईष्वर यादव, मनीष कलाल, हिमांषु पंचाल, राजेष गरासिया, एडवोकेट विनोद आमलियार, एडवोकेट मणीलाल कामोल, कमलेष कामोल, विकास कलाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित अतिथियों ने हेलीकॉप्टर के पास जाकर मालवीया और सांसद कनकमल जी कटारा को माला और दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद कनकमल कटारा ने कहां की भाजपा की सरकार ने गांव, गरीब के जीवन को उंचा उठाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजानाएं लागू की है और बीते 10 वर्षो में इसका फर्क साफ नजर आने लगा है। आने वाले समय में भी जन कल्याण की भावना से मोदी सरकार काम करने वाली है इसकी झलक भाजपा के संकल्प पत्र में दिखाई दे रही है। जिलाध्यक्ष ने कहां की मालवीया जी इस क्षैत्र में विकास पुरुष के रुप में दृढ संकल्पित होकर वागड क्षैत्र के विकास के लिए अनवरत् रुप से कार्य कर रहे है चाहे जिला प्रमुख, सांसद या मंत्री किसी भी पद पर रहते हुए उन्होनें विकास एवं गरीब के जीवन को उंचा उठाने के लिए हमेषा संकल्पित होकर कार्य किया है। जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया ने कहां की देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के यषस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गरीब बच्चों से किया वादा परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक के सभी माफियाओं के खिलाफ जांच कर उन्हें सजा दिलाने का कार्य किया है। जिससे मेहनत कर पढने वाले बच्चों के साथ जो कुठाराघात कांग्रेस राज में हुआ था उसका न्याय दिलाने का कार्य किया है। पूर्व संसदीय भीमाभाई डामोर ने कहां की पूर्व वंसुधरा जी राजे की सरकार में मेरे प्रयासों से आज जो पीने के पानी की टंकिया खडी की गई है वह आने वाली पीढीयां याद करेगी। मालवीया जी के प्रयास से जो नहर एवं एनिकट बन रहे है वहां आगामी वर्षो में 12 महिनों खेती होगी तब आने वाली पीढीयां भाजपा के कार्यो को याद करेंगे। इसलिए विकास से जुडे और भाजपा प्रत्याषी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया जी को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजने का आह्वान किया। भाजपा प्रत्याषी महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने कहां की कुषलगढ़ सहित वागड क्षैत्र उनकी कर्मस्थली है साथ ही मुझे यहां से विषेष लगाव है। मैं यहां से जीतकर क्षैत्र की जनता की हर जायज मांग को लोकसभा में उठाउंगा,प्रधानमंत्री जी से भी यहां के क्षैत्र के विकास के लिए बात कर विकास कार्य करवाउंगा। पर क्षैत्र में आरक्षण और संविधान के बारे में भारत आदिवासी पार्टी के लोगों द्वारा जो झुठ फैलाया जा रहा है उसे कार्यकर्ताओं को जनता के पास जाकर इस झुठ का भण्डाफोड कर लोगों को जागरुक करना है। देष के यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट कर दिया है कि ना तो आरक्षण खत्म होगा, ना ही संविधान को कोई बदल सकता है। पिछले 10 वर्षो में भाजपा सरकार ने संविधान की भावना के अनुरुप ही देष के विकास और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य किया है। इसी संविधान ने एक गरीब केे बेटे को देष का प्रधानमंत्री, इसी संविधान की ताकत से आज एक गरीब आदिवासी महिला देष की राष्ट्रपति बनी है। इसलिए विपक्षी पार्टीयों द्वारा फैलाये जा रहे झुठ का भरपुर विरोध करें एवं लोगों को जागरुक करें। स्ंचालन दिलीप पटेल ने किया एवं आभार हरेन्द्र नायक ने माना।


Support us By Sharing