छोटी सरवा भाजपा की चुनावी आमसभा में मालविया को अपार जन समुह ने दिया आशीर्वाद


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। जिला बासवाडा के कुशलगढ, छोटी सरवा भाजपा की चुनावी आमसभा में मालविया को अपार जन समुह ने दिया आशीर्वाद,31 किलो की फुल माला से किया व्यापार मंडल ने स्वागत)राजस्थान के बासवाडा डुगंरपुर लोक सभा में भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में आज कुशलगढ विधानसभा क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत छोटी सरवा में एक चुनावी आम सभा आयोजित की जिसमे भाजपा को जिताने का संकल्प लिया हेलिकाप्टर से आए नेताओ ने अपार जन समुह मे मोदी जी की गांरटी व अबकी बार 400पर बात कही आमसभा में मालविया ने कहा की मैने पार्टी बदली हे दिल नही बदला जन सैलाब बता रहा की मोदी जी की अब हैट्रिक को कांग्रेस व गडबडीया ग़ठबंधन नही रोक सकता, आम सभा मे महेंद्रजीत सिंह मालवीया,मानशंकर निनामा,कनकमल कटारा,भीमाभाई डामोर,कानहिंग रावत ने भी संबोधित किया वही खेडा धरती घाटा क्षेत्र की दरोबडीया, पाटन, सरोना,महीना, वरसाला, शोभावटी बस़सी,रूपगढ सातलिया मोहकमपुरा छोटी सरवा सहित आसपास की के लोग आमसभाआ में शामिल हुए। छोटी सरवा व्यापारी मंडल द्वारा भव्य स्वागत में 31 किलो की फुल माला से मालविया का भव्य स्वागत किया उक्त जानकारी देवेंद्र जोशी ने दी


यह भी पढ़ें :  संगोष्ठी में बालिकाओं को दी कानून की जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now