प्राचार्य संग चाय पर मतचर्चा

Support us By Sharing

कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में ईएलसी क्लब द्वारा विद्यार्थियों में मतदाता जागरुकता प्रसारित करने के उद्देश्य से प्राचार्य संग चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने प्राचार्य के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए लोकसभा चुनाव के संदर्भ में संवाद करते हुए प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से शत प्रतिशत अनिवार्य मतदान का संकल्प लिया । प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि महाविद्यालय में अधिकांश मतदाता प्रथम बार वोट करने जा रहे हैं , अपने मताधिकार को लेकर विद्यार्थी उत्सुक व जागरुक है। जागरुक मतदाता ही भारत का भाग्य विधाता है। सहायक आचार्य नरेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी बीएलओ से मतदाता पर्ची प्राप्त करें एवं मतदान दिवस को त्यौहार की तरह सजधजकर परिवार के साथ मतदान करने जाएं। विद्यार्थियों ने एक स्वर में मेरा मत मेरा अधिकार एवं मेरा वोट मेरी ताकत का उद्घोष किया।कार्यक्रम में सहायक आचार्य कन्हैयालाल खांट,डाॅ भावना उपाध्याय,माखनसिंह मीना,दिलीप वसुनिया,जागृति चौहान सहित एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing