पोलिंग पार्टी का तृतीय रेण्डमाईजेशन सम्पन्न

Support us By Sharing

भरतपुर, 17 अपै्रल। लोकसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किये जाने वाली पोलिंग पार्टी एवं माइक्रो आब्जर्वर का अंतिम रेण्डमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में एनआईसी के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ जैन, व्यय पर्यवेक्षक विश्वजीत सिंह उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1792 पोलिंग बूथों के लिए कार्मिकों तथा 35 माइक्रो आब्जर्वर सहित कुल 153 माइक्रो आब्जर्वर का रेण्डमाईजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि रिजर्व 92 मतदान दल एवं अतिरिक्त रिजर्व में 90 मतदान दलों को रखा गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना, सीईओ जिला परिषद डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डीआईओ अशोक वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—00—


Support us By Sharing