स्वामी हरि चैतन्यपुरी महाराज ने धर्मार्थ प्याऊ का किया लोकार्पण


कामां। कस्बां के लाल दरवाजा स्थित पंचायती धर्मार्थ प्याऊ व नवनिर्मित हॉल का स्वामी हरि चैतन्यपुरी महाराज, विधायक नौक्षम चौधरी पूर्व मंत्री मदन मोहन सिंघल,व्यापार महासंघ के अध्यक्ष कमल अरोड़ा ने मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से लोकार्पण किया। धर्मार्थ प्याऊ के लोकार्पण बाद कोट ऊपर राधा वाटिका मैरिज में भामाशाहों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जीर्णोद्वार व नव निर्मित हाल के निर्माण में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान टॉपर संतरा ने लिया कलेक्टर से मार्गदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now