दो दिन पूर्व लगा था पावर हाउस में करंट, लोगो ने शव को रखकर लगाया सड़क पर जाम
पहाड़ी। पहाड़ी क़स्बे के पावर हाउस में काम करते समय पहाड़ी के गाँव भैसेड़ा निवासी कन्हैया पुत्र मवासी सैनी उम्र 23 को दो दिन पूर्व करंट लगने से इलाज के दौरान मौत हो जिस पर स्थानीय लोगो ने बिजलीघर के सामने सड़क पर शव को रख कर जाम लगा दिया । प्राप्त जानकारी पर स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक कन्हैया क़रीब 4 साल से बिजलीघर में संविदाकर्मी के रूप में कार्य कर रहा था दो दिन पूर्व लगभग 4 बजे मृतक कन्हैया बिजलीघर में लाइट को चैक करने गया जहाँ पर 11 हज़ार वोल्टेज का तार पड़ा था जैसे ही उसने तार को छुआ तुरंत उसको करंट लग गया करंट के झटके से वो दूर जाकर पड़ा और बेहोश हो गया कुछ देर बाद कन्हैया को होश आया तो वो कर्मचारियों के पास गया तुरत कर्मचारी उसको पहाड़ी के सरकारी अस्पताल में लेकर गये जिसको पहाड़ी अस्पताल से अलवर व अलवर से जयपुर रैफ़र कर दिया । जयपुर के एस एम एस हॉस्पिटल में मृतक कन्हैया की इलाज के चलते करंट लगने के दो दिन बाद उसकी मौत हो गई । बुधवार को परिवारजनो द्वारा कन्हैया के शव को उसके गाँव लाया गया जिस पर ग़ुस्साए स्थानीय लोगो के द्वारा शव को पावर हाउस के सामने सड़क पर रख कर जाम लगाया गया क़रीब आधा घंटे बाद पहाड़ी पुलिस द्वारा समझाने के बाद जाम को खोला गया ।मृतक कन्हैया ही अपने परिवार का लालन पालन करने वाला व्यक्ति था ।
परिजन लगा रहे है बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप
परिजनों ने बताया कि ये हादशा बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से हुआ यदि 11 हज़ार वोल्टेज का तार टूटकर ज़मीन पर नहीं पड़ा होता तो मृतक कन्हैया उस तार को हाथ नहीं लगाता और ना ही उसकी मौत होती जिस पर परिजनों ने पहाड़ी बिजली विभाग पर लापरवाही , उत्तावलेपन,व उपेक्षापूर्ण कार्य करने का पहाड़ी थाने में मुक़दमा दर्ज कराया है
पहाड़ी एस डी एम को दिया ज्ञापन
परिजनों व स्थानीय लोगो ने इस घटना को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुनीता यादव को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मृतक के ग़रीब परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी व परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की