कुशलगढ|सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज चतुर्दश मंडल का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम गुरुवार को पुण्य सलिला के तट एवम विठ्ठलदेव मंदिर परिसर में पं. राकेश शुक्ला के आचार्यत्व के साथ विद्वान् भुदेवो के सानिध्य में हुआ। इसमें 14 बटुकों ने गायत्री मंत्र जाप के साथ जनेऊ धारण की। सचिव डॉ. सुभाष जोशी लसाड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में समस्त निमंत्रण पत्रिका, अल्पाहार, जलपान एवं भोजन महाप्रसाद का लाभ धर्माचार्य डॉ. विकास महाराज बड़ोदिया ने लिया। पांच बटुकों की पंजीयन राशि का लाभ राजेश जोशी-मोतीलाल बड़ोदिया, हवन सामग्री का लाभ लोकेश भट्ट मोरड़ी ने लिया। साउंड व्यवस्था मनोहर त्रिवेदी दशहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पंड्या ने बताया की सनानत रूप प्राप्त विरासत के संस्कारों के ऐसे सामूहिक आयोजन से एकता का परिचय होता है। धर्माचार्य डॉ.विकास महाराज ने वर्तमान समय में सामूहिक कार्यक्रमों की महती आवश्यकता बताते हुए फिजूल खर्च कम करने का आह्वान करते हुए सर्व सनातन समाज का मार्गदर्शन करने हेतु ब्राह्मण धर्म एवं संस्कारो का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया । आयोजन में उपाध्यक्ष मणिलाल जोशी, जयंतीलाल भट्ट, ईश्वरलाल पंड्या, वनेश्वर पंड्या, वासुदेव पंड्या, राजेंद्र उपाध्याय, दिलीप पंड्या, प्रमोद पंड्या, दिनेश-रेवाशंकर पंड्या, तुलसीराम जोशी,जगदीश रावल, विमल मेहता सहसचिव सुभाष मेहता,भगवतीलाल मेहता,छगनलाल जोशी, राजेंद्र भट्ट, महेंद्र जोशी बड़ोदिया, संदीप पंड्या,चंद्रेश्वर जोशी,ललित त्रिवेदी, रमेश त्रिवेदी,सुरेश त्रिवेदी, जिमेश मेहता,वासुदेव उपाध्याय, सुरेश उपाध्याय, रोहित ,प्रियंत पंड्या, जीतू पंड्या एवम प्रबुद्ध समाज जनो ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया। अंत में डॉ.सुभाष जोशी ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करने वाले समाज जन का आभार माना।