मानवाधिकार संगठन ने की मतदान जागरूकता गोष्ठी

Support us By Sharing

कुशलगढ|नौगामा विश्व मानवाधिकार एसोसीएशन की ओर से शनिवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगामा में मतदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन हुआ। विद्या भारती बांसवाड़ा के सचिव ललित दवे के मुख्य आतिथ्य में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सघन जन सम्पर्क करने का आह्वान किया। इस मौके पर डॉ अजीत गांधी, संगठन के बागीदौरा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी, प्रधानाचार्य नरेंद्र पिंडारमियां, रमेश चंद्र गांधी, कैलाश जैन, हरीश उपाध्याय, अमित निनामा, वार्ड पंच रफीक मोहम्मद के सानिध्य में विद्यालय के छात्रों को अनिवार्य मतदान का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अपने परिवार, इष्ट मित्रों एवं गांव के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने प्रेरित करें। गोष्ठी में जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी के निर्देश पर मानवाधिकार संगठन के उद्देश्यों पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन आशीष पंचोरी ने किया।


Support us By Sharing