भगवान महावीर जयंती समारोह, जन्मे महावीर ,छा गई खुशियां

Support us By Sharing

स्वर्णिम रथ पर विराजमान हो
जिनेंद्र प्रभु निकले नगर भ्रमण पर

गंगापुर सिटी 21 अप्रैल।भगवान महावीर जयंती के अवसर पर यहां सकल जैन समाज की ओर से महावीर जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ बनाया गया। इस मौके पर जिनेंद्र प्रभु की बड़ी भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली गई तथा जिनालयो में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज सुबह श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रभात फेरी निकली गई। भगवान महावीर की जय जयकार एवं भजनों के साथ में जैन समाज के नौजवानों ने शहर के मुख्य बाजारों में सुबह-सुबह ही प्रभात फेरी निकालकर आम जन को महावीर जयंती का संदेश दिया। सुबह शहर के सभी जनालयों में जिनेंद्र भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा एवं नित्य नियम पूजन की गई।
आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल ने पचरंगी ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। रथ यात्रा से पूर्व रथ की पात्रों का चयन किया गया जिसमें जिनेंद्र भगवान को रथ पर विराजमान करने का सौभाग्य जिनेंद्र कुमार देवेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार पांड्या परिवार को मिला। भगवान के रथ के सारथी बनने का सौभाग्य बाबूलाल डॉ मनोज जैन मुकेश जैन वर्धमान हॉस्पिटल वालों को मिला। इसी प्रकार चवंर ढुलाने का सौभाग्य चांदमल जैन जाखोदा वाले एवं राजेंद्र जैन गंगवाल को मिला ।श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर की प्रतिमा को विधि विधान व मंत्रोचारण के साथ रथ पर विराजमान किया गया। जैन समाज की ओर से जिनेंद्र भगवान की आरती उतार कर एवं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने पचरंगी झंडी दिखाकर शोभायात्रा रवाना की। इसी प्रकार श्री श्वेतांबर पार्श्वनाथ जैन मंदिर में विराजमान श्री मनिरत्न जी महाराज साहब एवं सतिया जी ने प्रवचन दिए प्रवचन के बाद में झंडा रोहण हुआ तत्पश्चात महाराज साहब ने मांगलिक देकर और महावीर भगवान के रथ को रवाना किया जिसमें अध्यक्ष श्री रितेश पालीवाल और भगवान सहाय जी सारथी बने । उसके बाद रथ महावीर भवन स्थानक पहुंचा जहां पर श्रावक संघ अध्यक्ष राजीव पल्लीवाल जी ने भगवान को नारियल भेंट किया व दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल जी का माला पहनकर स्वागत किया। रथ यात्रा बालाजी चौक पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी की शहरी इकाई की ओर से जिनेद्र भगवान की आरती उतारी गई एवं जुलूस में उपस्थित जनों का स्वागत किया गया। इसी प्रकार शोभायात्रा मार्ग पर खंडेलवाल समाज, अग्रवाल समाज, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य समाज सम्मेलन व्यापार मंडल की ओर से जगह-जगह पर शोभायात्रा की अगवानी की गई एवं जिनेद्र प्रभु की आरती उतारी गई । जुलूस में महिलाएं एवं नवयुवक भक्ति गीतों पर झूमते नाचते चल रहे थे पीले वस्त्रो में सजी-धजी समाज की महिलाएं अपने हाथों में पचरंगी ध्वज लेकर चल रही थी, वही समाज के पुरुष वर्ग में श्वेत वस्त्रो में भगवान की जय जयकार करते हुए भगवान के जन्म जयंती की एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। शोभा यात्रा में भगवान की रजत पालकी भगवान महावीर के जीवन चरित्र व सिद्धांतों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां एवं स्वर्णिम रथ शामिल थे। शुभ रात्रि की वापसी पर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिनेंद्र भगवान के प्रसंग जल से अभिषेक किए गए इस अवसर पर जिनेंद्र भगवान की माला पहनने का सौभाग्य श्री ज्ञानचंद आलोक जैन कबाड़ी को मिला। इस अवसर पर शोभा यात्रा में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल प्रेमचंद जैन पटवारी सुभाष जैन पांड्या पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतीश चंद्र जैन लोकेश जैन पीसी जैन जगदीश जैन महेंद्र जैन वर्धमान स्कूल मंगल जैन महावीर मंडावरी शिखर चंद जैन गोधा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष विमल जैन गोधा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैननृपत्या केके जैन धर्मेंद्र जैन जिनेंद्र जैन आलोक जैन सुनील पत्रकार डॉ महावीर प्रसाद जैन डॉक्टर आईपी जैन विजेंद्र कासलीवाल अशोक जैन पांडया सुभाष सौगनी नवयुवक मंडल मंत्री हेमंत जैन ,धर्मेश जैन शीतल जैन नत्थी लाल जैन धर्मेश जैन, सौरभ बरडिया, राकेश पल्लीवाल, मयंक जैन ,राकेश जैन ,प्रकाश चंद जैन, उमेश जैन ,विकास जैन, अरिहंत जैन, सोनू जैन, ऋषभ जैन, सिद्धार्थ जैन, मुकेश जैन , निखिलेश , उमंग जैन निशा पांड्या नीरा गंगवाल उषा सेठी अंजना गंगवाल श्राविका मंडल अध्यक्ष रीना पल्लीवाल,ममता जैन, आरती जैन ,सपना जैन ,वर्षा जैन, अंजू जैन ,कुसुम जैन समाज के सैकड़ो की संख्या में जैन समाज के महिलाएं पुरुष एवं बच्चे  उपस्थित रहे।


Support us By Sharing