जयकारों के साथ में मनाया भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव

Support us By Sharing

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

डीग 21 अप्रैल|जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती रविवार को डीग शहर में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा शोभायात्रा निकालकर जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
इस दौरान शोभायात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर चंवर ढुलाते हुए बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली गई।भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भी आकर्षक का केंद्र रही।
इस दौरान शोभायात्रा में शामिल जैन समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे ध्वज पताकाएं हाथों में लेकर भगवान महावीर स्वामी के जयकारे और ‘जियो और जीने दो’ और ‘अहिंसा परमो धर्म’ का संदेश देते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर भव्य स्वागत किया गया।
समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण, प्रातः 7:00 बजे नित्य नियम पूजा एवं शांति धारा एवं सांय 7 बजे समाज के तीनों मंदिरों में सामूहिक आरती का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वीरेंद्र जैन,भीकचंद जैन,मोनू जैन,पदम जैन,सुरेश जैन,गणेश बतासे वाले, गुल्लन जैन,मंयक जैन,सौरभ जैन,सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!