भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया

Support us By Sharing

नौगामा |1008 भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया आज प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान महावीर समवशरण मंदिर सुखोदय तीर्थ नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया अभिषेक के बाद भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को क पालकी में में विराजमान कर बैंड बाजो के साथ विशाल शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकली भगवान महावीर स्वामी के जय करो से नगर की गलियां गूंज मन हो रही थी महिलाएं केसरिया वस्त्रओ एवं पुरुष सफेद वस्त्रओ शोभा यात्रा में चल रहे थे एवं जैन पाठशाला के छात्र जैन ध्वज लेकर चल रहे थे शोभा यात्रा समवशरण मंदिर पहुंची जहां पर महिला एवं पुरुषों ने गरबा नृत्य किया वहां से शोभा यात्रा भ्रमण करते हुए सुखोदय तीर्थ नसीयाजी पहुंची जहां पर भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉक्टर अजीत गांधी प्रसून कोठारी रत्नेश राजावत द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया उसके उपरांत श्रीजी का अभिषेक किया गया परम पूज्य वि काम्ययाश्री माताजी संघ सानिध्य में अष्ट द्रव्य के थाल सजा कर बड़े भक्ति भाव से नृत्य ज्ञान करते हुए पूजन के अघ चढ़ाऐ। इस अवसर पर खंडू कॉलोनी बांसवाड़ा लोहारिया अत्रिरी से पधारे धर्म प्रेमी बंधुओ का श्री समाज द्वारा सम्मान किया गया जिनवाणी माता को चांदी के झूले में में रखकर झूला झूलने का प्रथम सौभाग्य डॉक्टर मयूर अजीत गांधी, विनीत नानावटी को प्राप्त हुआ एवं सभी माता जी को वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य गांधी महेंद्र कुमार सागरमल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए माता जी का भगवान महावीर स्वामी पर मंगल प्रवचन हुआ माताजी ने कहा कि यह एक ऐसा शुभ अवसर है जहां तीर्थ क्षेत्र स्थित क्षेत्र पर भगवान महावीर का जन्म कल्याण बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है एवं उन्होंने कहा कि पथवाद को छोड़कर धर्म के पद पर चलो ठीक है इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित मानस्तंभ पर नवीन धर्म ध्वजा पंचोरी भारत कुमार अमृतलाल द्वारा चली गई एवं एवं वीना दीदी परिवार द्वारा माताजी को जिनवाणी भेंट की गई कार्यक्रम का संचालन विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी सुभाष चंद्र नानावटी द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन पर नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी कोषाध्यक्ष रमलाल जैन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया उपस्थित सभी धर्म प्रेमी बंधुओ को वात्सल्य भोज कराया गया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!