श्रीमहावीर स्वामी जयंती धूमधाम से मनाई

Support us By Sharing

प्रभात फेरियों, शोभायात्राओं सहित कई कार्यक्रम आयोजित

सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर व विश्वशांति के प्रेरक, अहिंसा के अग्रदूत भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती सकल जैन समाज (श्वेतांबर व दिगंबर) ने सामूहिक एकता का परिचय देते हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ रविवार को धूम-धाम से मनाया गया।
जिला मुख्यालय पर नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत स्थित जिनालयों में मंदिर प्रबंध समिति पदाधिकारियों के सान्निध्य में भगवान महावीर का अभिषेक, शांतिधारा व पूजन के कार्यक्रम हुए।
साथ ही सकल जैन समाज के विभिन्न संगठनो के संयोजन में प्रातःकाल नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो में भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए प्रभात फेरियां निकाली गई।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि नगरपरिषद क्षेत्र में निकाली गई प्रभात फेरियों के विसर्जनोपरांत सुबह करीब 10.15 बजे पं.आशीष जैन शास्त्री के निर्देशन में भगवान महावीर की विशाल रथ यात्रा शहर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से भव्य लवाजमे के साथ निकाली गई।
इसी प्रकार शिवाड़ में भगवान महावीर जयंती महोत्सव पर धूमधाम बैंड बाजा के साथ महिलाओं पुरुषों ने रथ पर जिनेंद्र भगवान की शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। लालचंद जैन ने बताया कि रविवार को जैन मंदिर में 1008 कलशो से भगवान महावीर का कलश अभिषेक किया गया।
बामनवास में अहिंसा के अवतार युगदृष्टा और जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को उत्साह और उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सभी जैन मन्दिरों मे भगवान का मस्तकाभिषेक व अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना की गई वर्धमान दिगम्बर जैन मन्दिर पिपलाई में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान महावीर का जन्मभिषेक और विशेष पूजा विधान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया जैन समुदाय के लिए गर्व करने का विषय की इस वर्ष हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वां निर्वाण महोत्सव मना रहे है। आज भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर प्रधानमंत्री द्वारा निर्वाण भूमि पावापुरी का 100 रूपये का सिक्का एवं स्मारक टिकट का लोकार्पण किया और भगवान महावीर वाणी संग्रह कृति एवं आचार्य विद्यानंद स्वामी की 100 वी जन्म जयंती का लोगों जारी कर इस अवसर को यादगार बना दिया है।
इसी प्रकार लालसोट में जैन संप्रदाय के 24 वे तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2623 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर लालसोट जैन समाज के तत्वावधान में प्रातःकाल जैन युवा संघ सदस्यों द्वारा नगर मे प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात नगर के तीनो जैन मंदिरों में श्रीजी भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक, शांतिधारा, महावीर भगवान की पूजन एवं आरती संपन्न की गई। तत्पश्चात शांतिनाथ दिगंबर जैन छोटे मंदिर से भव्य जुलूस का आयोजन किया गया।


Support us By Sharing