मेहंदी एवं रंगोली बनाकर दिया मतदान जागरुकता का संदेश

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। अखिल भारतीय अग्रवाल संघठन महिला इकाई सवाई माधोपुर की और से रविवार को मतदान जागरुकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।अग्रवाल समाज महिला जिला अध्यक्ष खुशबू गर्ग एवं जिला महामंत्री वर्षा सिंहल ने बताया कि आगामी 26 अप्रैल को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर मतदान होना है, जिसके चलते अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा हाथों पर मेहंदी सजाकर एवं रंगोली बनाकर अग्रवाल समाज को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही देश का लोकतंत्र मजबूत एवं संविधान की रक्षा संभव है। उन्होने अग्रवाल समाज से अपील की की 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखे जिससे देश के लोकतंत्र की मजबूती को और अधिक बल मिले। इस अवसर पर जिला अग्रवाल महिला मंडल की पदाधिकारी महिलाए माया गुप्ता, कुसुम अग्रवाल, ममता अग्रवाल, प्रेरणा गर्ग, रंजिता मित्तल, प्रियंका गोयल, हेमलता गुप्ता, मधु बंसल, रश्मि जैन उपस्थित रही।


Support us By Sharing