श्री खाखरा वाले देवता समिति द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं चारभुजानाथ की प्रसादी सम्पन्न

Support us By Sharing

राष्ट्रीय संत पं. मिथिलेश नागर मंदसोर द्वारा किये गये संगीतमय सुंदरकांड पाठ मे भक्तजन झूम उठे

भीलवाडा।श्री खाखरा वाले देवता समिति इन्दिरा मार्केट द्वारा तेरस पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं श्री चारभुजानाथजी की प्रसादी का आयोजन सम्पन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष अशोक चेचानी ने बताया कि तेरस पर 2 दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगीतमय सुंदरकांड पाठ राष्ट्रीय संत पं. मिथिलेश नागर मंदसोर द्वारा किया गया। आयोजन के दौरान भक्तजन झूम उठे और कार्यक्रम देर रात तक जमा रहा। वहीं दूसरे दिन महेश भवन, बड़ी स्कूल के सामने सांगानेर में रविवार को श्री चारभुजानाथजी की प्रसादी का कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इससे पुर्व सांगानेर स्थित खाखरा वाला देवस्थल पर रविवार को नवरात्र महोत्सव की पूर्णाहुति हुई। पुजारी श्यामलाल ने बताया कि पूर्णाहुति पर हवन व भगवान मंशापूर्ण महादेव का रुद्राभिषेक कर कन्या भोज कराया। खांखरा वाला देव स्थल पर हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र पर जागरण और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। नवरात्र की पूर्णाहुति तेरस की प्रसादी के साथ हुई। एक श्रद्धालु ने खाखरा वाले देवता को चांदी की बुलेट और एक किलो चांदी के आभूषण भेंट किए।


Support us By Sharing