जिला कलक्टर ने की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा
गंगापुर सिटी, 23 अप्रैल | आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 पर जिले के प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भागीदारी एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में स्वीप गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई| जिला कलक्टर ने बताया कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से साँय 6 बजे तक है, इस दौरान मतदाता कभी भी अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर मतदान कर लोकतन्त्र निर्माण में ज़िम्मेदारीपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं|
जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग में कार्यरत कार्मिकों, हितधारकों एवं स्वयंसेवकों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों को गति देने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्वीप टीम एवं बूथ जागरूकता समूह के साथ-साथ उनके विभाग के अंतर्गत कार्यरत समस्त कार्मिक, हितधारक एवं स्वयंसेवक जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स, सफाई कर्मचारी, कृषि पर्यवेक्षक, स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताएं आदि भी आमजन को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें| उन्होंने कहा कि ये सभी मतदान दिवस पर भी प्रातः तड़के से ही सक्रिय रहें और मतदाताओं में बीच जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित कर संबन्धित मतदान केन्द्र तक लाकर वोटर्स टर्न-आउट बढ़ाने का प्रयास निरन्तर जारी रखें| मोबाइल फोन, सोशल मीडिया आदि में माध्यम से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम से संबन्धित फोटोज, वीडिओज एवं ऑडियो संदेशों को भी जन-जन तक पहुंचाएँ| वहीं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे छाया, शीतल पेयजल, शौचालय, साइनेज, रेम्प, व्हीलचेयर्स बारें में मतदाताओं को बताएं| वोटर हेल्पलाइन, सक्षम, सी विजिल, केवाईसी एप आदि के बारे में जानकारी भी उनसे साझा करें| साथ ही सुबह के वेला में मतदान करने के फायदे भी गिनाएँ| जिससे अधिक से अधिक आमजन जागरूक होकर मतदान कर सकें|
इस दौरान जिला कलक्टर ने मतदान दिवस 26 अप्रैल पर जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेकर लोकतन्त्र के प्रति ज़िम्मेदारी अदा करने की अपील की|
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रवि वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जयलाल मीना, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बत्तीलाल मीना साहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे|