पक्षियों को लगाए परिंडे, जीव जंतु संरक्षण का लिया संकल्प

Support us By Sharing

भरतपुर|जाट समाज व वन प्रेमियों की ओर से जयपुर नेशनल हाईवे 21 स्थित कस्बा हलैना के गांव तिलछिवी पर वन जीव वं पक्षियों के संरक्षण में अभियान के तहत पक्षियों को परिंडे लगाए एव वन जीव जंतु के संरक्षण, जंगली जंतुओं को अस्थाई मवेशी प्याऊ लगाने का संकल्प लिया। वन प्रेमी निर्मला देवी ने कहा कि पक्षी एवं जंगली जीव जंतु मानव परिवार के सदस्यों की भांति हैं यह धरती का परिवार है और धरती को शुद्ध रखने में अहम भूमिका अदा करते हैं।उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध कराने वास्ते घर के आंगन तथा पेड़ पौधों पर परिंडे अवश्य लगनी चाहिए और साथी घर की छत पर पक्षियों के लिए पानी से भरा पात्र और चुका भी डालना चाहिए। बन प्रेमी हीरा सिंह फौजदार ने कहा की समाज के अभियान आमजन के हित में होते हैं देश के हित में होते हैं और समाज के हित में होते हैं । समाज के द्वारा अब पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान जारी है। अभियान के तहत आज परिंडे लगाए गए और जंगल में एक अस्थाई प्याऊ लगाई गई। इस अवसर पर अंशुल फोजदार, कन्हैया चौधरी,संजय फोजदार, सोना कुमारी अंजली कुमारी आदि ने 11 परिंडे लगाएं।


Support us By Sharing