रोहतक के कल्लू गुर्जर ने जीती वाइक

Support us By Sharing

तू आज कफन में क्यों सोया…..

नरदेव बेनीवाल की रागिनी ने ग्रामीणों का मन मोहा, धीरज बाबा के जयकारे से मेला का समापन

भुसावर|श्री धीरज बाबा मेला कमेटी,ग्राम पंचायत एवं गांव की समस्त सरदारी की ओर से गांव पथैना में चल रहे तीन दिवसीय श्री धीरज बाबा का मेला मंगलवार को धीरज बाबा,महाराजा सूरजमल एवं ठाकुर सार्दल सिंह आदि के जयकारे और हरियाणा के रागिनी गायक नरदेव बेनीवाल की रागिनी कार्यक्रम के साथ हुआ। हरियाणा के रागिनी गायक-गायिकाओं ने देषभक्ति,राजा-महाराजा,सामाजिक और राजनेताओं पर हास्य,ओजस्वी,करूणा रस में प्रसंग व गीत सुनाए और साथ ही लोकगीत व चुटकूले के प्रस्तुतियां देकर ग्रामीणों को भावविभोर क उनका मन मोह लिया। हरियाणा के रागिनी गायक नरदेव बेनीवाल एवं उनके अन्य गायक-गायिकाओं ने भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल व उनके वंषज सहित पथैना के संस्थापक ठाकुर सार्दुल सिंह व धीरज बाबा आदि की वीरता के किस्से गीत के माध्यम से सुनाए। जिनकी धीरज बाबा के लगाए धोक अब हमारी सुन ले हमारी,धन्य मां जिसे तूने जन्म दिया अब कर रहो पथैना का उद्वार,तू आज कफन में क्यो सोया,सच्चे हिन्दुस्तानी सब खडे ठोक के आदि सुनाए। वही हास्य लोकगीत व चुटकुले सुना कर सभी श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। मेला कमेटी सदस्य मोरध्वज सिंह व बाबा के सेवक ठाकुर अतर सिंह सिपाही ने बताया कि मेला कमेटी एवं गांव के सर्व समाज के द्वारा 311 वां धीरज बाबा का मेला लगाया गया,मेले के तहत धीरज बाबा की पूजा-अर्चना,षोभायात्रा,खेलकूद प्रतियोगिता, घोडा-घोडी,ऊंट-ंऊटनी दौड,कबड्डी,पुरूष दौड,भजन-जिकरी,कुष्ती दंगल,रागिनी गायन आदि कार्यक्रम हुए। मेला के अन्तिम दिन हरियाणा के विष्वविख्यात रागिनी गायक नरदेव बेनीवाल एवं उनके अन्य साथियों ने रागिनी सुनाई। वही रागिनी कार्यक्रम से एक दिन पहले जिकरी दंगल हुआ,जिसमें अलीगढ,इसरोता,मथुरा,भरतपुर,हाथरस आदि स्थान के गायक-गायिकाओं ने हास्य,ओजस्वी,करूणा रस में रामायण,महाभारत,गीता,राजा-महाराजा, षहीद आदि के प्रंसग तथा लोकगीत व चुटकुले सुना कर ग्रामीणों को लोटपोट कर दिया। मेले में ठाकुर पुरूषोत्तम सिंह,सरपचं प्रतिनिधी बृजेष कुमार,उद्योगपति षक्ति सिंह,सुमरन सिंह,दामोदर पहलवान,राजूराजा,अत्तर सिंह,तेज सिंह,रमेष बाबा, अशोक सिंह, शिवओम गुप्ता,गजेन्द्र सिंह,रॉकी सिंह,हरभजन धोबी तथा मेला कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कटैला व अन्य सदस्य आदि का सहयोग रहा।
– वायरल ने नही आने दिया
मेला कमेटी सदस्य मोरध्वज सिंह ने बताया कि पूर्व केबिनेट मंत्री व डीग-कुम्हेर के पूर्व विधायक विष्वेन्द्र सिंह कुष्ती दंगल के मुख्य अतिथि थे,जिनकी 28 अप्रेल को अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण 29 अप्रेल को गांव पथैना के मेले में नही आ सके। उनका फोन पर आए सन्देष को गांव के लोगों सहित स्टेडियम में उपस्थित दर्षकों सुनाया गया। वही गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम के परिवार में गमी होने के कारण मेले में नही आए। इस साल मेले के अतिथि केबिनेट मंत्री डॉ.किरोडी लाल मीणा,राजस्थान विष्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी,वैर के विधायक बहादुर सिंह कोली,पूर्व सांसद व भरतपुर लोकसभा के रहे भाजपा प्रत्याषी रामस्वरूप कोली,पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल,पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीष मीणा बौराज,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेष उपाध्यक्ष सतेन्द्र पथैना आदि रहे। वही नदबई विधायक कुं.जगत सिंह,डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ.ष्षैलेष सिंह निजी कार्य में व्यस्त होने के कारण नही आ सके।
– कल्लू गुर्जर ने जीती मोटर साईकिल
मेला कमेटी सदस्य मोरध्वज सिंह व राजूराजा ने बताया कि कुष्ती दंगल में पहली बार मोटर साईकिल की कुष्ती कराई गई,जो कुष्ती रोहतक के पहलवान कल्लू गुर्जर ने जीती। जबकि एक लाख व गुर्ज की आखिरी कुष्ती मोहित पलवल एवं अजय गुर्जर के मध्य हुई,जो कुष्ती बराबर रही। दोनो को संयुक्त विजेता घोषित कर 50-50 हजार रू0 की राषि पुरूस्कार में दी गई। उन्होने बताया कि जिकरी दंगल में मलोनी निवासी गायक भूपेन्द्र सिंह ने प्रथम तथा जट्टारी निवासी पूजा चौधरी,नदबई निवासी लक्ष्मी कुमारी,हाथरस निवासी विमलेष चौधरी,षीकमेहला निवासी लुढकन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कमेटी के द्वारा जिकरी विजेता को 15 हजार रूपए व षील्ड तथा द्वितीय रहे सभी विजेताओं को 5100-5100 रूपए व षील्ड पुरूस्कार में दिया गया।


Support us By Sharing