40 वाहनों के चालान 108 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जप्त

Support us By Sharing

भरतपुर, 01 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देषन में शहर में अतिक्रमण एवं प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार के नेतृत्व में बिजलीघर से कुम्हेर गेट तक कार्यवाही करते हुये 40 वाहनों के चालान किये गये तथा 108 किलो प्लास्टिक बैग जप्त किये गये।

उपखण्ड अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि अभियान में दुकानदारों से समझाईष कर रोड पर अतिक्रमण नहीं करने एवं प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने के लिये निर्देषित किया गया। आम नागरिकों के सुरक्षित आवागमन के लिये रोड पर वाहनों को खडा नहीं करने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन एवं नगर निगम के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


Support us By Sharing